रियलमी नारजो N55 | कस्टमर रिव्यू, स्पेसिफिकेशन एंड फीचर

रियल मी आरजू  N55 मोबाइल अप्रैल 2023 में ओप्पो रियल मी द्वारा लांच किया गया एक बजट फोन है जिसका शुरुआती रिस्पांस काफी अच्छा नजर आ रहा है. जैसे-जैसे योजक इसका प्रयोग लंबे समय तक करेंगे वैसे वैसे इसके रिव्यूज और अधिक परिवर्तनशील रहेंगे. रियलमी नारजो  N55 खरीदने से पहले आप कस्टमर रिव्यू, स्पेसिफिकेशन एंड फीचर के विषय में अवश्य जानना चाहेंगे.

{tocify} $title={Table of Contents}

वर्तमान, 2 से 3 महीने के बाद इस फोन के विषय में इसके यूजर्स का क्या कहना है, और फोन के क्या क्या फीचर है.  इस को लेकर चर्चा करते हैं.

 

रियलमी नारजो  N55 | कस्टमर रिव्यू, स्पेसिफिकेशन एंड फीचर



रियल मी द्वारा लॉन्च किया गया यह मोबाइल 4G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. यह टेक्नोलॉजी अभी 2 से 3 साल तक भारत के अंदर बहुत मेजर टेक्नोलॉजी के रूप में प्रयोग होने वाली है. अभी भारत में 5G मात्र ट्रायल चल रहा है, इसलिए 2 से 3 साल के अंदर ही यह भारत में धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत बनाएगा.

लेकिन उसके बाद भी 4G मोबाइल फोन बेकार नहीं होंगे. यह इसी गति से आपके लिए कार्य करेंगे. हालांकि 5G टेक्नोलॉजी में डाटा स्पीड अधिक हो जाएगी लेकिन अधिक डाटा स्पीड होने से डाटा का यूज़ अधिक होता है.
 अर्थात जो काम आपका 1GB डाटा में पहले हो रहा था अब उतनी नेट सफरिंग में आपको अधिक मोबाइल डाटा प्रयोग में लाना होगा.

जैसे कि 2G और 3G टेक्नोलॉजी के अंदर जो मोबाइल डाटा एक से डेढ़ जीबी का 1 महीने तक आराम से चल जाता था. अब वह काम 4G के अंदर लगभग 10 जीबी में होता है.

रियलमी नारजो N55 प्राइस

रियल मी Narzo N55 मोबाइल फोन 4GB रैम और 6GB रैम दोनों सेगमेंट में आता है. यह मोबाइल फोन ₹14999 की कीमत से शुरू हुआ था और अब 2 से 3 महीने में ही यह डिस्काउंट के साथ आपको ₹2000 से ₹3000 कम कीमत में उपलब्ध हो पा रहा है.

 समय के साथ साथ इस मोबाइल फोन की कीमत धीरे-धीरे और कम होती जाएगी. यहां हम 6GB रैम /128 GB स्टोरेज सेगमेंट के मोबाइल फोन की बात कर रहे हैं.

NOTE: कई बार ऑनलाइन अनेक शॉपिंग पोर्टल के द्वारा Deal दी जाती है. जिसकी वजह से मोबाइल फोन की कीमत में ₹1000 से लेकर ₹2000 तक का डिफरेंस एक ही दिन में नजर आ जाता है. दूसरे भी फैक्टर है जो मोबाइल फोन की कीमत को अक्सर कम कर देते हैं.  इसलिए एकदम फिक्स कीमत बता पाना काफी मुश्किल होता है. नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप मोबाइल फोन की त्वरित कीमत [Current Price] जान सकते हैं.{alertInfo}

रियलमी नारजो  N55 | कस्टमर रिव्यू, स्पेसिफिकेशन एंड फीचर


रियलमी नारजो N55 कस्टमर Review

अब तक इस मोबाइल फोन के रिव्यु काफी अच्छे प्राप्त हो रहे हैं. इस फोन से कस्टमर ओवरऑल काफी खुश नजर आ रहे हैं. 10 में से 8.8 रिव्यु पॉइंट के साथ यह काफी अच्छा मोबाइल फोन सिद्ध हो रहा है.

बैटरी लाइफ

इस मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है जो काफी अच्छा बैकअप प्रदान कर कर रही है. हालांकि कई सारे मोबाइल फोन ऐसे होते हैं, जिनमें इतनी ही बैटरी बैकअप होता है, लेकिन वह अच्छा बैटरी बैकअप नहीं दे पाते हैं.

बैटरी बैकअप मोबाइल हार्डवेयर के द्वारा यूज की जाने वाली खपत पर काफी हद तक निर्भर करता है. जैसे-जैसे नए मोबाइल फोन आ रहे हैं, उनकी मोबाइल खपत कैपेसिटी लगातार कम हो रही है. वह कम करंट में ही अच्छा रिस्पांस दे पाते हैं.  इससे मोबाइल की हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंटरकम्युनिकेशन काफी अच्छा है. यह जान पड़ता है.

साउंड क्वालिटी

यह एक बजट फोन है, और एक बजट फोन होने के नाते इसके अंदर बजट कैपेसिटी की ही फंक्शनैलिटी इंप्लीमेंटेड है. उसके बाद भी इसका वॉइस क्वालिटी काफी अच्छी नजर आ रही है. कस्टमर इस मोबाइल फोन की वॉइस क्वालिटी की तारीफ कर रहे हैं

कैमरा

अगर आपने मोबाइल का लुक देखा है तो इसमें अधिक कैमरा इंप्लीमेंटेड नहीं है. एक ही मुख्य कैमरा दिया गया है, और सपोर्टिंग कैमरा भी अधिक नहीं है. लेकिन उसके बाद भी इसके द्वारा ली जाने वाली पिक्चर्स की क्वालिटी से कस्टमर काफी अधिक खुश नजर आ रहे हैं.  ना के बराबर ऐसे कस्टमर नजर आए हैं जिन्होंने अपने रिव्यूज के अंदर इस मोबाइल फोन कैमरे के विषय में नेगेटिव रिव्यू दिए हो.

लगभग सभी रिव्यूज कैमरा क्वालिटी की तारीफ करते नजर आए हैं.

अगर आप बजट फोन में अच्छे कैमरे वाले फोन को तलाश रहे हैं तो आप की तलाश इस मोबाइल फोन पर समाप्त हो सकती है. कस्टमर रिव्यूज के अनुसार यह अच्छा कैमरे वाला मोबाइल फोन है. हालांकि इसकी सेल्फी कैमरा अधिक कैपेसिटी का नहीं है.

आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अधिक मेगापिक्सल वाला कैमरा ही अच्छी पिक्चर नहीं देता है. अच्छी पिक्चर के लिए मेगापिक्सल के साथ-साथ कैमरा हार्डवेयर और उस में प्रयोग होने वाला सॉफ्टवेयर भी उच्च क्वालिटी का होना चाहिए.

इन दोनों क्षमताओं के अलावा एक आवश्यक बात यह है कि हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के अंदर कंपैटिबिलिटी भी बहुत अधिक आवश्यक होती है.

इसीलिए आपने कई बार देखा होगा कि कम मेगापिक्सल का कैमरा अच्छी क्वालिटी की पिक्चर निकालता है और वही अधिक मेगापिक्सल वाला कैमरा भी अच्छी पिक्चर नहीं निकाल पाता है क्योंकि सॉफ्टवेयर हार्डवेयर कंपैटिबिलिटी भी एक आवश्यक फैक्टर है.

फास्ट चार्जिंग

33 W के साथ यह मोबाइल बैटरी बहुत अधिक तेजी से चार्ज होती है, और 30 मिनट से कम समय में यह 50% से अधिक चार्ज हो जाती है, जो एक काफी अच्छी चार्जिंग कैपेसिटी मानी जा सकती है.

स्पीड, मल्टीटास्किंग एंड स्टोरेज

हम यहां realme narzo N55 के 6GB/128GB वेरिएंट का रिव्यू लेकर आए हैं. इस रेंज का मोबाइल काफी अच्छा मोबाइल माना जाता है. वह मल्टीटास्किंग बहुत आसानी से कर पाता है. स्टोरेज कैपेसिटी भी काफी अच्छी नजर आ रही है, तो इन दोनों क्षेत्रों में कस्टमर संतुष्ट है.

दूसरे कस्टमर रिव्यू

  • बजट फोन के अंदर इस फोन की स्क्रीन साइज से भी कस्टमर काफी प्रसन्न है. डिस्पले क्वालिटी को लेकर भी कोई शिकायत नजर नहीं आ रही है.
  • इस मोबाइल फोन को वैल्यू ऑफ मनी करार दिया गया है. अर्थात इस कीमत में जिस प्रकार की फैसिलिटी इस मोबाइल फोन के अंदर है, उससे ग्राहक संतुष्ट है.
  • बेहतर स्मूथ डिस्प्ले FHD+ और 90Hz रिफ्रेश रेट, अच्छा बैटरी बैकअप, अच्छी बिल्ड क्वालिटी है.
  • बहुत कम ग्राहक ऐसे हैं जिन्होंने इसमें हीटिंग की समस्या की शिकायत की है, तो यह ऐसा भी हो सकता है कि कुछ विशेष मोबाइल सेट इस समस्या का शिकार है. हालांकि अधिकतर लोगों ने इस बारे में कोई बात नहीं की है.
  • कुछ ग्राहक इसके 5जी नहीं होने की भी शिकायत करते हैं, हालांकि यह पहले से ही मेनशन (नोटिफाई) होता है कि मोबाइल 4G है.
  • यहां ऐसे भी रिव्यु प्राप्त हुए हैं कि इस कीमत में मोबाइल का कैमरा ठीक नहीं है हालांकि यह कॉमेंट ना के बराबर है.
  • लेकिन कुछ हैवी यूजर्स द्वारा यह भी शिकायत की गई है कि यह फोन हैंग होता है लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि यह गेमिंग मोबाइल नहीं है.
  • अभी तक  ऐसा कोई रिव्यूज हमें प्राप्त नहीं हुआ है जो मोबाइल फोन की इंटरनल फंक्शनैलिटी, एप्लीकेशन पर्सनैलिटी, मोबाइल फंक्शनैलिटी इत्यादि के विषय में हो. इसलिए इस विषय पर फिर बाद में बात करेंगे.

More Similar Smartphone

फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

 रियलमी नारजो N55 एक बढ़िया मोबाइल फोन सिद्ध हुआ है. इसके प्रयोग करता काफी हद तक इससे संतुष्ट नजर आते हैं. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से हैं.

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Realme UI 4.0 | Android 13 - Update available
  • कैमरा: AI Dual Rear कैमरा (64MP+2MP डेप्थ) | 8 MP फ्रंट कैमरा 
  • वीडियो : 1080p@30/60fps | 1080p@30fps Selfie
  • प्रोसेसर:   Mediatek Helio G88 (12nm)  | Octa-core 
  • मेमोरी / स्टोरेज :  64GB 4GB /128GB 6GB RAM 
  • बैटरी बैकअप: 5000 mAH
  • रेजोल्यूशन: 1080x2412 पिक्सेल {रेजोल्यूशन के बारे में
  • रिफ्रेश रेट : 90Hz {रिफ्रेश रेट क्या है}| 680 nits of peak brightness
  • वायरलेस कम्युनिकेशन: Cellular
  • जीपीएस: यस
  • कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी: ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी
  • डिस्पले टेक्नोलॉजी: IPS एलसीडी
  • चार्जर: 33 W (फास्ट चार्जिंग)
  • सिम: Dual SIM (nano+nano)  (4G+4G)
  • वजन: 190 ग्राम 
  • यूएसबी : Type-C 2.0

 मोबाइल फीचर

 

और नया पुराने