मोबाइल स्टोरेज क्या होता है - what is mobile storage

 आजकल मोबाइल में 64GB, 128GB और 256gb से लेकर 1 टेराबाइट स्टोरेज तक की कैपेसिटी के मोबाइल मार्केट में आ रहे हैं.

  • आखिर मोबाइल स्टोरेज का क्या मतलब है.
  • इसको मोबाइल कंपनियां क्यों हाईलाइट करती हैं.
  • मोबाइल में इसका क्या महत्व होता है.

{tocify} $title={Table of Contents}  

 मोबाइल स्टोरेज क्या होता है - what is mobile storage

मोबाइल स्टोरेज का क्या मतलब है

मोबाइल के अंदर रैम तथा स्टोरेज दो प्रकार की मेमोरी आती है इन दोनों के अपने अलग-अलग प्रयोग मोबाइल के अंदर होते हैं स्टोरेज एक महत्वपूर्ण मेमोरी होती है.

स्टोरेज मेमोरी का अर्थ होता है, कि हम अपने मोबाइल के अंदर कितना डाटा सुरक्षित रख सकते हैं. मोबाइल डाटा सेविंग कैपेसिटी को हम स्टोरेज के नाम से जानते हैं.

मोबाइल स्टोरेज का महत्व

आजकल हम अपने मोबाइल को एक प्रकार से डाटा सेविंग डिवाइस के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं. हमारे बहुत महत्वपूर्ण डिजिटल डाटा मोबाइल के अंदर सुरक्षित रहते हैं. जिनका प्रयोग हम आवश्यकता पड़ने पर करते हैं. तो जिस मोबाइल की डिजिटल डाटा सेविंग कैपेसिटी सबसे अधिक होगी उसमें हम अधिक से अधिक मोबाइल डाटा सुरक्षित रख सकते हैं.

यह एक प्रकार से गोडाउन की तरह होता है. जहां आप अपना सामान रखते हैं. गोडाउन जितना बड़ा होगा उतना अधिक सामान वहां सुरक्षित रख सकते हैं.

इसी प्रकार से मोबाइल की स्टोरेज मेमोरी जितनी अधिक होती है आप उतना अधिक अपना पर्सनल डाटा वहां सुरक्षित रख सकते हैं.

जहां जहां आप अपने फोटो वीडियो,ऑडियो फाइल, एप्लीकेशन, एप्लीकेशन डाटा और डॉक्यूमेंट इत्यादि सुरक्षित रखते हैं.

स्टोरेज कितने प्रकार के होते हैं

मोबाइल स्टोरेज दो प्रकार के होते हैं एक इंटरनल स्टोरेज और एक्सटर्नल स्टोरेज

इंटरनल स्टोरेज

यह स्टोरेज मोबाइल के साथ आता है. यह मोबाइल का मुख्य स्टोरेज सेंटर होता है. आपके मोबाइल में जो भी ऑपरेटिंग सिस्टम है, तथा एप्लीकेशन होती हैं, उनसे संबंधित सभी डाटा इंटरनल स्टोरेज के अंदर से होता है.
आप जो भी एप्लीकेशन अपने आप से इंस्टॉल करते हैं. वह डिफॉल्ट आपके इंटरनल मेमोरी स्टोरेज में ही जाकर सेव होती हैं.

 इसके साथ साथ आप अपना पर्सनल डाटा भी इंटरनल स्टोरेज में बड़ी आसानी से सेव रख सकते हैं. इंटरनल स्टोरेज की स्पीड एक्सटर्नल स्टोरेज की तुलना में काफी अधिक तेज होती है. यह मोबाइल सिस्टम से अधिक कंपैटिबल होती है.

एक्सटर्नल स्टोरेज

अगर आपके मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज मेमोरी अधिक नहीं है तो आपको चिप के माध्यम से एक्सटर्नल स्टोरेज इंस्टॉल करना पड़ता है. यह सेकेंडरी स्टोरेज मेमोरी होती है. इसमें आप अपना पर्सनल डाटा सुरक्षित रख सकते हैं.
बाय डिफॉल्ट के अंदर एप्लीकेशंस का इंस्टॉलेशन डाटा सेव नहीं होता है.

 कई बार यह एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड मोबाइल के साथ कंपैटिबल नहीं भी होता है इस प्रकार की समस्याएं भी इसके साथ आ सकती है.

उदाहरण के लिए बताया जाए तो कंप्यूटर या लैपटॉप में आप USB Flash Drives लगा सकते हैं. इसके अलावा, अगर स्मार्टफोन की बात की जाए तो आप इंटरनल स्टोरेज कम पड़ने पर SD Card का इस्तेमाल करते होंगे. एसडी कार्ड को एक्सटर्नल स्टोरेज ही कहते हैं.

स्टोरेज के लाभ

  • यह एक सुरक्षित स्टोरेज होता है. मोबाइल ऑफ होने के बाद भी इसमें डाटा सेव रहता है.
  • स्टोरेज का डाटा जल्दी से करप्ट नहीं होता है.
  • मोबाइल से  स्टोरेज मेमोरी निकाल कर बाद में भी इससे डाटा रिट्रीव (प्राप्त) किया जा सकता है.
  • अपना पर्सनल डाटा लंबे समय तक सुरक्षित रखने का अच्छा माध्यम है.
  • डाटा एक्सेस बहुत फास्ट होता है.
  • यह मेमोरी मोबाइल का आधार है ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन स्टोरेज में ही सेव होती हैं.


और नया पुराने