रियल मी यूआई 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम | मुख्य फीचर - Realme Use Interface 4.0

 मोबाइल फोन का मुख्य कोर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ही होता है, लेकिन मोबाइल कंपनियां अपना यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के ऊपर इंप्लीमेंट कर दी है, ताकि उनके यूजर्स को मोबाइल फोन के साथ अच्छा एक्सपीरियंस मिल सके और मोबाइल के हर एक रिसोर्स का उपयोग यूजर्स कर सके.

{tocify} $title={Table of Contents}

रियल मी कंपनी द्वारा रियलमी यू आई 4.0 को रियलमी यू आई 3.0 द्वारा अपडेट कर दिया गया है. अब आने वाले मोबाइल सिस्टम के अंदर रियल मी यूआई 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम ही प्राप्त होगा.

अब मुख्य बात यहां यह निकल कर आती है कि रियल मी यू आई 4.0 में ऐसा क्या है कि हम अपने मोबाइल फोन में इसका प्रयोग करें या रियल मी मोबाइल फोन को खरीदें.

रियल मी यूआई 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम | मुख्य फीचर


आइए Realme UI 4.0 के प्रमुख फीचर्स को लेकर एक नजर डाल लेते हैं.

नई यूआई प्रोग्राम के अंदर 260 अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है. आने वाले समय में और भी अधिक अपडेट आते रहेंगे और इससे भी अधिक अपडेट के साथ UI 4.0  को और बेहतर बनाने की कोशिश जारी रहेगी.

बैटरी यूजेस ऑप्टिमाइजेशन

मोबाइल का यूजर इंटरफेस काफी कलरफुल होता है, अधिक अच्छे कलर अर्थात अधिक करंट का यूज़ होना और बहुत सारी फंक्शनैलिटी का प्रयोग करता है. इस वजह से यह बैटरी को काफी अधिक कंज्यूम करता है.

ऐसे में रियल मी यू आई 4.0 को इस प्रकार से ऑप्टिमाइज किया गया है कि इसके कलर कॉन्बिनेशन और कलर क्वालिटी के साथ कोई भी कंप्रोमाइज नहीं किया जाए.  इसमें एडवांस फंक्शनैलिटी और अच्छे यूजर एक्सपीरियंस को इंप्लीमेंट करते हुए मोबाइल की 5% बैटरी को बचाया जाए गया है.

बेहतर परफॉर्मेंस

मोबाइल रिसोर्सेज को ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार इस प्रकार से ऑप्टिमाइज किया गया है कि मोबाइल फोन की परफॉर्मेंस 10 %  बूस्ट हो जाती है.
इससे कई सारे फायदे यूजर्स को नजर आते हैं जैसे कि --  

  1. मोबाइल जल्दी से हैंग नहीं होता है
  2. एप्लीकेशन फास्ट रन करती हैं
  3. मोबाइल फोन गर्म होने की शिकायत भी कम रहती है
  4. बैटरी बैकअप अधिक समय तक चलता है
  5. ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले

रियल मी के नए UI  सिस्टम के साथ आपको कई सारे ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) कस्टमाइजेशन का सपोर्ट प्राप्त होगा. इससे बैटरी बैकअप कम समाप्त होता है.
काफी सारी मोबाइल टास्क को परफॉर्म करने में समय भी कम खर्च होगा.

 RAM बूस्टर

नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ RAM को अधिक मात्रा में बूस्ट किया जा सकता है. अर्थात अधिक रैम बढ़ाई जा सकती है.

जैसे कि UI 3.0 के साथ 5 GB RAM को एक्सटेंड किया जा सकता है, वहीं UI 4.0 के साथ 8GB रैम एक्सटेंड की जा सकती है.

इनफॉर्मेटिव लुक

आंखों को अच्छा लगने वाले कलर कॉन्बिनेशन को देने की कोशिश की गई है, जो आपको पहले से अधिक सहज महसूस देता है. 30 से अधिक आइकंस को दोबारा से रीडिजाइन किया गया है, ताकि आइकन को देखने मात्र से फंक्शनैलिटी के विषय में जानकारी प्राप्त हो अर्थात अच्छे लुक के साथ इनफॉर्मेटिव आइकन बनाने की कोशिश की गई है.

कार्ड स्टाइल लेआउट

विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को ले जाने वाले विभिन्न आकारों के कंटेनरों के एक सेट की तरह, नया लेआउट समग्र सॉफ्टवेयर अनुभव में एक नयापन लाता है.

स्पष्ट और सीधी पहुंच के लिए टेक्स्ट और कंट्रोल को एक साथ रखा गया है. इससे आपको मनोवांछित स्थान पर पहुंचने में OR सूचना प्राप्त करने में कम समय लगेगा .

ऑटो पिक्सेलेट

Auto Pixelate आपकी चैट और स्क्रीनशॉट साझा करने का सबसे स्मार्ट तरीका है। बस एक क्लिक के साथ, ऑटो पिक्सेलेट स्क्रीनशॉट में व्यक्तिगत जानकारी की पहचान करेगा और स्वचालित रूप से पिक्सेलेट करेगा, इसलिए आपको मैन्युअल रूप से अंदर जाकर उन्हें संपादित करने की आवश्यकता नहीं होगी.

दूसरे फीचर्स

  • स्क्रीन विजेट को रीडिजाइन किया गया है उन्हें अधिक स्थान देने की कोशिश की गई है ताकि सूचनाएं अधिक से अधिक प्राप्त हो सके.
  • एनिमेशन को लेकर भी काफी चेंज किए गए हैं यह आपको पसंद आते हैं या नहीं, यह तो मोबाइल मैं इस यूआई का प्रयोग करने के बाद ही पता चलेगा.
  • आपकी होम स्क्रीन पर एप्लीकेशन ग्रुप फोल्डर को थोड़ा बड़ा कर दिया गया है ताकि आपको सुविधा हो.
  • मोबाइल के अंदर प्राइवेट डाटा को और अधिक सुरक्षा प्रदान की गई है.


और नया पुराने