रियलमी नारजो 50 - कस्टमर रिव्यू, स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस


रियल मी भारत के अंदर एक जाना माना मोबाइल ब्रांड है. यह एक चाइनीस कंपनी है, और इसके स्मार्टफोन को भारत में काफी अधिक पसंद किया जाता है. खासकर इनका बैटरी बैकअप और कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी मानी जाती है.  रियलमी नारजो 50 के कस्टमर रिव्यू, स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस पर एक नजर

{tocify} $title={Table of Contents}

रियलमी नारजो 50 सिर्फ भारत में काफी पसंद की जा रही है रियलमी नारजो स्मार्टफोन अच्छी परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. आज हम आपको रियलमी नारजो 50 मोबाइल फोन के कस्टमर रिव्यू, स्पेसिफिकेशन और दूसरे टॉपिक पर जानकारी देंगे.

यह फोन 4G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है. पूरे इंडियन कॉन्टिनेंटल में 4G सिगनल बहुत उच्च क्वालिटी के प्राप्त होते हैं.  ऐसे में यह फोन आपको बहुत अच्छी सर्विस देने के लिए प्रतिबंध है.

रियलमी नारजो 50 - कस्टमर रिव्यू, स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस

रियलमी नारजो 50 प्राइस

इस मोबाइल की शुरुआती कीमत ₹15999 निर्धारित की गई थी. वर्तमान समय में ₹12000 से लेकर ₹10000 के बीच में इस मोबाइल फोन की कीमत नजर आ रही है समय-समय पर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के द्वारा दी जाने वाली मेगा डील के दौरान इन मोबाइल फोन की कीमत कम भी हो जाती है.

आने वाले समय में आप इस मोबाइल फोन की कीमत ₹10000 या उससे कम भी देख पाएंगे. मोबाइल की रैम और स्टोरेज कैपेसिटी कम हो जाने पर मोबाइल की कीमत कम और यही कैपेसिटी बढ़ जाने पर मोबाइल की कीमत अधिक भी हो जाती है.

हम यहां 4GB रैम और 64GB स्टोरेज कैपेसिटी वाले मोबाइल फोन के संबंध में चर्चा कर रहे हैं.

NOTE: कई बार ऑनलाइन अनेक शॉपिंग पोर्टल के द्वारा Deal दी जाती है. जिसकी वजह से मोबाइल फोन की कीमत में ₹1000 से लेकर ₹2000 तक का डिफरेंस एक ही दिन में नजर आ जाता है. दूसरे भी फैक्टर है जो मोबाइल फोन की कीमत को अक्सर कम कर देते हैं.  इसलिए एकदम फिक्स कीमत बता पाना काफी मुश्किल होता है. नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप मोबाइल फोन की त्वरित कीमत [Current Price] जान सकते हैं.{alertInfo}

रियलमी नारजो 50 - कस्टमर रिव्यू, स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस

{getButton} $text={Current Price} $icon={preview} $color={#67001a}

रियलमी नारजो 50 कस्टमर review

realme narzo 50 स्मार्टफोन को मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं इसके द्वारा दी जाने वाली फैसिलिटी इसके बारे में कस्टमर क्या सोचते हैं.

फिंगरप्रिंट रीडर

फिंगरप्रिंट स्कैनर द्वारा फिंगरप्रिंट स्कैन करने की क्षमता इस बात पर भी निर्भर करती है, कि आप फिंगरप्रिंट कितने सही तरीके से दे रहे हैं, और आपकी फिंगरप्रिंट कितने स्पष्ट हैं. अगर फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी काफी सेंसिटिव है तो बाकी सारे फैक्टर धूमिल हो जाते हैं.
कस्टमर के द्वारा इस फोन के फिंगरप्रिंट स्कैन करने की क्षमता को काफी पसंद किया गया है और 10 में से 8.2 पॉइंट के साथ इस फैसिलिटी को यूजर्स पसंद कर रहे हैं.

बैटरी लाइफ

इस फोन की बैटरी लाइफ को भी काफी पसंद किया गया है. बैटरी काफी लंबे समय तक यूजर्स का साथ देती है. इस बैटरी के इस मोबाइल फोन के साथ दिया गया चार्जर भी बैटरी को काफी कम समय में फुल चार्ज करने में सक्षम रहता है.

अगर बैटरी बैकअप अच्छा रहता है तो इसका मतलब यह है कि मोबाइल के अंदर प्रयोग किए जाने वाला हार्डवेयर और उसके अंदर प्रयोग की जाने वाली टेक्नोलॉजी करंट का कम इस्तेमाल करती है.

 बैटरी बैकअप यह भी दिखाता है कि मोबाइल फोन काफी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का स्वामी है और सभी टेक्नोलॉजी आपस में बहुत अच्छे से कॉर्पोरेट करके आउटपुट देती है और करंट जैसा रिसोर्स कम खर्च होता है.
10 में से 8 रिव्यु पॉइंट के साथ इस मोबाइल फोन का बैटरी बैकअप कस्टमर को पसंद आया.

कैमरा क्वालिटी

कैमरा क्वालिटी को लेकर अक्सर कस्टमर अनसेटिस्फाइड मोड में रहते हैं बहुत कम ऐसे कैमरा होते हैं मोबाइल कैमरा होते हैं जिन्हें यूज़र अच्छा रिव्यु देते हैं इस मोबाइल का कैमरा सिस्टम कस्टमर को काफी हद तक पसंद आया है सूरज की रोशनी में वीडियो क्वालिटी और इमेज की क्वालिटी काफी अच्छी है.

कुछ कस्टमर की शिकायत है कि कम रोशनी में यह दूसरे मोबाइल फोन की तुलना में अच्छे फोटो नहीं देता है. हालांकि इसके अंदर बहुत सारे कैमरा मोड दिए गए हैं उनका इस्तेमाल करने पर इस प्रकार की समस्या काफी हद तक दूर की जा सकती है.
10 में से 7.6 नंबर के साथ इसके कैमरे को भी पसंद किया गया है.

दूसरे रिव्यू पॉइंट

  1. स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60, 90 और 120 के नंबर में दिया गया है जिन्हें एडजस्ट किया जा सकता है. यह फीचर कस्टमर को काफी पसंद आया है. हालांकि कस्टमर का मानना है कि 120 Hz डिफरेंस रेट बैटरी को बहुत अधिक कंज्यूम करता है.
  2. बैटरी चार्जिंग कैपेसिटी काफी बढ़िया है काफी कम समय में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है. इस प्राइस रेंज में यह फैसिलिटी अच्छी है.
  3. बैटरी चार्जिंग कैपेसिटी काफी बढ़िया है काफी कम समय में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है. इस प्राइस रेंज में यह फैसिलिटी अच्छी है.
  4. इस मोबाइल फोन में कस्टमर हिटिंग की समस्या का सामना कर रहे हैं जो एक अच्छा साइन नहीं है.
  5. मोबाइल के अंदर गेमिंग प्रोसेसर तो है, लेकिन हिटिंग होने पर प्रोसेसर की क्षमता कम हो जाती है, और गेम इतने अच्छे तरीके से नहीं खेला जा सकता है. अगर आप ऑनलाइन कंपटीशन कर रहे हैं तो आपके आने की संभावना बहुत अधिक बन जाती है.
  6. स्मार्टफोन के अंदर टेक्निकल मैनेजमेंट की नॉलेज रखने वाले यूजर्स के नजरिए से मोबाइल का प्रबंधन इतना अच्छा नहीं है उनके अनुसार प्रबंधन को और कस्टमाइज किया जा सकता था.
  7. कुछ कस्टमर्स को स्क्रीन पर आवश्यकता से अधिक ब्राइटनेस नजर आती है.
  8. यह बड़ी और चौड़ी स्क्रीन वाला फोन है, जो आपको बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करेगा.
  9. फेस रिकग्निशन और फिंगर प्रिंट सेंसर स्मूथ काम करता है. फ़िंगर प्रिंट स्कैनर में 2 मोड होते हैं - लाइट टच (सिर्फ खोलने के लिए स्पर्श करें) और फ़र्म टच (प्रेस बटन फिर स्कैन करें).
  10. सिंगल स्पीकर - अच्छी आवाज, नो नॉइज़ कैंसलेशन माइक्रोफोन लेकिन ट्रैफिक या बैकग्राउंड साउंड वॉयस में बोलने में कोई समस्या नहीं है.
  11. निराश करने वाला Android 11 है लेकिन यह अपडेट देगा.आप 4जी+, अल्ट्रा वाइड कैमरा और आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले नो एमोलेड. एमोलेड चाहते हैं, तो इस फोन को न चुनें.


फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

 रियलमी नारजो 50 एक बढ़िया मोबाइल फोन सिद्ध हुआ है. इसके प्रयोग करता काफी हद तक इससे संतुष्ट नजर आते हैं. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से हैं.

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Realme UI 2.0 | Android 11 - Update available into Realme UI 3.0 and Android 12
  • कैमरा: AI Triple Rear कैमरा (50MP+2MP मैक्रो+2MP डेप्थ) | 16 MP फ्रंट कैमरा 
  • वीडियो : 1080p@30/120fps | 1080p@30fps Selfie
  • प्रोसेसर:   MediaTek Helio G96,upto 2.05GHzOcta-core | Gaming performance along with a powerful Mali-G57 MC2 GPU
  • मेमोरी / स्टोरेज :  64GB 4GB /128GB 6GB RAM 
  • बैटरी बैकअप: 5000 mAH
  • रेजोल्यूशन: 1080x2412 पिक्सेल {रेजोल्यूशन के बारे में
  • रिफ्रेश रेट : 120Hz
  • वायरलेस कम्युनिकेशन: Cellular
  • जीपीएस: यस
  • कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी: ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी
  • डिस्पले टेक्नोलॉजी: IPS एलसीडी
  • चार्जर: 33 W (फास्ट चार्जिंग) |
  • सिम: Dual SIM (nano+nano)  (4G+4G)
  • वजन: 194 ग्राम 
  • यूएसबी : Type-C 2.0, OTG

 मोबाइल फीचर

 

और नया पुराने