किसी भी मोबाइल को खरीदने से पहले उसके रिव्यू, प्राइस, स्पेसिफिकेशन एंड फीचर इत्यादि के विषय में जानकारी की जाती है ताकि हमारे द्वारा किया जाने वाला इसमें इन्वेस्टमेंट सक्सेज रहे. आज हम Vivo iQOO Z7 मोबाइल के विषय में बात कर रहे हैं.
कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड की सिस्टर कंपनी Vivo iQQO के द्वारा मोबाइल भारतीय मार्केट में उतारे जा रहे हैं. यह मोबाइल फ्यूचर की 5G टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इन मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. ऑनलाइन इनकी बंपर बिक्री भी हो रही है.
काफी अच्छे फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ इस
मोबाइल कंपनी के मोबाइल की धूम इस वक्त ऑनलाइन पोर्टल पर मची हुई है. नई
कंपनी होते हुए भी इसके मोबाइल फोन काफी पसंद किए जा रहे हैं.
इस कंपनी के द्वारा मार्केट में उतारे गए मोबाइल फोन का ओवरऑल रिव्यू काफी अच्छा नजर आ रहा है.
{tocify} $title={Table of Contents}
Vivo iQOO
Z7 लेटेस्ट 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला मोबाइल फोन है. 5G
टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाले मोबाइल फोन के अंदर 4G नेटवर्क भी काफी
अच्छे से कार्य करते हैं और डाटा स्पीड भी आपको अच्छी मिलती है.
भारत के
अंदर अभी 4G नेटवर्क मुख्य रूप से कार्य कर रहा है, लेकिन आने वाले कुछ ही
समय में यह 4G नेटवर्क 5G नेटवर्क के अंदर कन्वर्ट हो जाएगा. उस वक्त भी
यह मोबाइल फोन आपके लिए बहुत अच्छी तरीके से कार्य करेगा और आपको 5G
नेटवर्क की सभी सुविधाएं इस मोबाइल फोन से प्राप्त होंगी, तो आने वाले कुछ
वर्षों के लिए यह मोबाइल आपके साथ रहने वाला है.
इस मोबाइल फोन को 2023 में ही कंपनी के द्वारा लांच किया गया था और ऑनलाइन आपको यह मोबाइल मार्च 2023 से उपलब्ध है.
इसलिए
इस मोबाइल फोन के अंदर प्रयोग होने वाले सॉफ्टवेयर आपको 2023 में बिल्कुल
भी पुराने नजर नहीं आएंगे. 2023 के अंदर आप अगर मोबाइल फोन को खरीदते हैं,
तो आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले मोबाइल फोन के मालिक बनेंगे.
Vivo iQOO Z7 5G Price (प्राइस)
अपने
सेगमेंट में इस मोबाइल फोन की कीमत दूसरे मोबाइल फोन की कीमत से या दूसरे
कंपनी के मोबाइल फोनों की कीमत से थोड़ा सा अधिक नजर आती है.
₹22000 की
शुरुआती कीमत से शुरु यह मोबाइल फोन आपको डिस्काउंट के बाद ₹20000 से कम
कीमत में ही पड़ रहा है. इसलिए इसे अंडर ₹20000 मोबाइल फोन सेगमेंट में रखा
जाता है.
मार्केट में देखा गया है कि मोबाइल फोन की कीमत आपको ऑनलाइन
वेब पोर्टल पर बिल्कुल भी फिक्स नजर नहीं आती है. मोबाइल कीमत ऑनलाइन डील
के अंदर ₹1000 से लेकर ₹2000 तक बड़ी आसानी से कम हो जाती है.
कभी-कभी
आपको कूपन कोड के माध्यम से भी कम कीमत पर प्रोडक्ट प्राप्त हो जाता है, और
बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड द्वारा या ऑनलाइन ऐप के माध्यम से कीमत अदा
करने पर भी आपको प्राइस कम पड़ जाता है.
अगर आप इस मोबाइल फोन की कीमत
वर्तमान समय में Deal के साथ जानना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर
क्लिक करके इस मोबाइल फोन की कीमत वर्तमान समय में कितनी है, जान सकते हैं.
Vivo iQOO Z7 के बारे में
iQoo
Z6 Lite 5G मोबाइल फोन का एक अपग्रेडेड वर्जन नजर आता है, जो देखने में
काफी प्रीमियम लगता है. जिसमें कैमरा मॉड्यूल आयताकार और थोड़ा सा बड़ा है.
इसमें एक फ्लैट पॉलीकार्बोनेट बॉडी और फ्रेम है, जो इस प्रकार के
मोबाइल फोन के अंदर देखा जाना काफी आम है. यह देखने में काफी अच्छा
इंप्रेशन छोड़ता है. प्रीमियम क्वालिटी मोबाइल फोन नजर आता है.
इसके कोने हाथ पर प्रेशर नहीं देते हैं. फोन फर्निशिंग काफी अच्छी है, चमकदार है, ओवरऑल हैंड फीलिंग काफी अच्छी है.
इस फोन के चट्टे किनारे चपटे हैं, हथेली को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. यह मोबाइल फोन काफी हल्का है इसका वजन मात्र 173 ग्राम है.
यह
6.38 इंच डिस्प्ले वाला एक डिसेंट मोबाइल फोन है, जो एमोलेड पैनल के साथ
अपग्रेड किया गया है. यह अच्छे कंट्रास्ट और ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है.
जिसकी वजह से डिस्प्ले जीवंत रंग और गहरे काले रंग प्रदान करता है.
डिस्पले
रिफ्रेश रेट 60 hz or 90hz दोनों पर अपनी आवश्यकतानुसार फिक्स कर सकते
हैं. एनिमेशन या स्क्रोलिंग के समय आपको स्मूथनेस नजर आएगी.
फोन को बेसिक वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP54 रेटिंग मिलती है.
iQoo
Z7 5G में 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है, जो आवश्यक हो सकता है क्योंकि
स्पीकर सेटअप सेगमेंट में सबसे अच्छा नहीं है। फोन केवल एक स्पीकर के साथ
आता है और ध्वनि थोड़ा अधिक बढ़ा देने पर खराब लगने लगती है.
बायोमेट्रिक्स के लिए, एआई-आधारित फेस रिकग्निशन के साथ एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
कस्टमर रिव्यूज
इस मोबाइल फोन को लेकर कस्टमर केयर रिव्यूज काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. ओवरऑल रिव्यूज को देखकर ऐसा नजर आता है कि मोबाइल की परफॉर्मेंस से कस्टमर काफी संतुष्ट है.
लाइट वेट
मोबाइल फोन काफी लाइटवेट है और लाइट वेट मोबाइल फोन को कस्टमर काफी अधिक पसंद करते हैं. इसके कम वेटको लेकर कस्टमर काफी प्रसन्न ,है और 10 में से 8.8 पॉइंट के साथ इसके वेट मैनेजमेंट को पसंद किया है.
कैमरा क्वालिटी
ओवरऑल कैमरा क्वालिटी की बात करते हैं तो 10 में से 8 पॉइंट के साथ इसके कैमरे को भी पसंद किया जा रहा है कहीं-कहीं कुछ कस्टमर जोकि कैमरा टेक्नोलॉजी को काफी गहराई से जानते हैं वह इसकी कमी के विषय में भी बात कर रहे हैं.
फिंगरप्रिंट रीडर
अधिकतर कस्टमर का मानना है कि फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी बहुत अच्छे से काम कर रही है. इसमें समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है. कई बार ऐसा होता है कि कुछ मोबाइल फोन के अंदर बार-बार फिंगरप्रिंट स्कैन कराने पर रिजल्ट आता है. 10 में से आठ नंबर के साथ यह टेक्नोलॉजी पसंद की गई है.
वन लाइन रिव्यूज
- डिस्पले क्वालिटी को लेकर कस्टमर काफी प्रसन्न है. लगभग सभी कस्टमर एमोलेड डिस्प्ले को पसंद कर रहे हैं. फोन स्क्रीन काफी नेचुरल नजर आती है, और क्रिस्टल क्लियर डिस्प्ले मिल रहा है, ऐसा कस्टमर का मानना है.
- अधिकतर मोबाइल फोनों की तुलना में यह मोबाइल फोन काफी लाइट रे है वेट है. लाइटवेट मोबाइल फोन को पसंद करने वाले इस मोबाइल को काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग थोड़ा हैवी मोबाइल पसंद करते हैं, जैसे कि मैं भी थोड़ा हैवी मोबाइल पसंद करता हूं तो ऐसे कस्टमर इस पॉइंट को कंसीडर नहीं कर रहे है.
- मोबाइल फोन काफी प्रीमियम नजर आता है. बैक साइड में कैमरा सेगमेंट काफी इंप्रेसिव नजर आ रहा है.
- मोबाइल का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है लेकिन कुछ एप्लीकेशंस के साथ बैटरी काफी जल्दी कट होती है. ऐसा कुछ कस्टमर का मानना है. अगर बैटरी बैकअप के नजरिए से मोबाइल फोन को ऑप्टिमाइज रखा जाए, तो बैटरी बैकअप थोड़ा अधिक हो जाता है. कुछ कस्टमर को बैटरी बैकअप बिल्कुल खराब नजर आ रहा है.
- मोबाइल फोन की साउंड क्वालिटी हो उतना अच्छा नहीं बताया जा रहा है जितना कि इस मोबाइल फोन के सेगमेंट में साउंड क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए इसे लेकर कस्टमर थोड़ा होपलेस है.
- इस मोबाइल फोन का रिफ्रेश रेट मैक्सिमम 90 Hz है, लेकिन कुछ कस्टमर का मानना है कि इस सेगमेंट के मोबाइल फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ रहे हैं. तुलनात्मक दृष्टि से यह कम है. हालांकि इस वजह से बैटरी भी काफी खर्च होती है.
- 4500 mah बैटरी कम है. यह कम से कम 5000 mah बैटरी या 6000 mah बैटरी होनी चाहिए थी. ऐसा कस्टमर का मानना है.
- मोबाइल की ओवरऑल परफॉर्मेंस काफी अच्छी है. बैक एंड कैमरा कस्टमर को काफी प्रभावित कर रहा है.
- डिस्पले क्वालिटी तो अच्छी है, साथ ही साथ डिस्पले ब्राइटनेस भी काफी प्रभावशाली है.
- कुछ कस्टमर का मानना है कि अपने सेगमेंट में यह मोबाइल फोन थोड़ा सा महंगा है.
- कुछ कस्टमर का मानना है कि रिबूट करते समय यह काफी स्लो है. लेकिन यह सब आपके द्वारा प्रयोग की जाने वाली एप्लीकेशन पर भी निर्भर करता है. आपके एप्लीकेशन मैनेजमेंट पर ही निर्भर करता है.
- जब इस मोबाइल फोन की 5G टेक्नोलॉजी को यूज किया जाता है तो इससे 800 एमबीपीएस की स्पीड प्राप्त हुई है.
- 5G टेक्नोलॉजी यूज करने पर इस मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है.
- मोबाइल की प्रोसेसिंग क्षमता से कस्टमर पसंद है.
- सेल्फी कैमरे को भी पसंद किया जा रहा है.
- मोबाइल की फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी को लेकर कस्टमर का पॉजिटिव एटीट्यूड है.
- रात्रि में ली जाने वाली इमेज भी काफी अच्छी आ रही है.
मोबाइल की गेम इन कैपेसिटी कस्टमर को पसंद नहीं आ रही है. इस कीमत में दूसरे मोबाइल को गेम को काफी अच्छे से हैंडल करने की क्षमता रखते हैं.
कुछ समस्याए स्पेसिफिक कस्टमर को लेकर भी बताई गई है.
कई बार कस्टमर मोबाइल ऑप्टिमाइजेशन सही प्रकार से नहीं कर पाते हैं और उन्हें मोबाइल में समस्या नजर आती है.
जैसे कि --
अच्छे से फोटो क्लिक नहीं कर पाने पर कैमरे को दोष देना,
एप्लीकेशन मैनेजमेंट सही नहीं कर पाने पर बैटरी बैकअप कम है यह कहना
ऐसे ही काफी छोटी-छोटी दूसरी फैसिलिटी का सही प्रयोग नहीं करने पर कस्टमर नेगेटिव फीडबैक दे देते हैं.
लेकिन ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो इस मोबाइल फोन को कस्टमर द्वारा पसंद किया जा रहा है.
फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन
iQOO Z7 एक बढ़िया मोबाइल फोन सिद्ध हुआ है. इसके प्रयोग करता काफी हद तक इससे संतुष्ट नजर आते हैं. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से हैं.
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13 | Funtouch 13
- कैमरा: (64 MP + 2MP) dual कैमरा | 16 MP फ्रंट कैमरा
- प्रोसेसर: Snapdragon 695 5G | 6nm Octa-core, प्रोसेसर; 2.0GHz तक
- मेमोरी: 6GB / 8GB RAM expandable up to 1TB
- स्टोरेज: 128 GB UFS 2.2 Storage
- रिफ्रेश रेट: 90Hz FHD+ {रिफ्रेश रेट क्या है}
- बैटरी बैकअप: 4500 mAH
- रेजोल्यूशन: 1080x2400 पिक्सेल {रेजोल्यूशन के बारे में}
- ऑडियो जैक: 3.5 mm
- वायरलेस कम्युनिकेशन: Cellular, ब्लूटूथ एंड वाईफाई
- जीपीएस: यस
- कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी: ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी
- डिस्पले टेक्नोलॉजी: AMOLED
- चार्जर: 44 वोल्ट (फास्ट चार्जिंग) |
- सिम: Dual SIM (nano+nano) (5G+5G)
- वजन: 173 ग्राम
More Same Range Mobiles...........
मोबाइल फीचर
- वाइब्रेशन मोटर,
- 3.5mm जैक
- Mono स्पीकर
- UFS 2.2 Storage | Ultra-fast storage
- IP54 Protection
- 44W फास्ट चार्जिंग | 23 मिनट में 0%-50% चार्जिंग
- एमोलेड डिस्प्ले
- 1300 nits ब्राइटनेस
- 5G Mobile Network सपोर्ट
- With 5G फास्ट डाउनलोडिंग | हायर बैंडविथ | स्टेबल कनेक्टिविटी
- यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी
- 1200Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट
- इमर्सिव गेमिंग के लिए अल्ट्रा गेम मोड, मोशन कंट्रोल
- Schott Xensation UP ग्लास प्रोटेक्शन
- 8 कोर सीपीयू स्ट्रक्चर
- 2 साल एंड्राइड अपडेट
- 3 साल सिक्योरिटी पैचेज
- फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी
- वाटर रेजिस्टेंस क्वालिटी