Vivo iQOO Z6 Lite Mobile प्राइस, रिव्यू, फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

 Vivo iQOO मोबाइल कंपनी भारत के अंदर काफी नई है, और इसके द्वारा दिए गए  iQOO Z6 लाइट मोबाइल को कस्टमर के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है. इसमें कम प्राइस के अंदर काफी उत्कृष्ट टेक्नोलॉजी और फैसिलिटी मिल रही है.  Vivo iQOO Z6 Lite Mobile प्राइस, रिव्यू, फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन के विषय में एक छोटी सी चर्चा करेंगे.

इस कंपनी के मोबाइल वर्तमान समय में भारतीय ग्राहकों को काफी अधिक पसंद आ रहे हैं, और वह इन्हें लेकर काफी प्रसन्न है. हालांकि इस मोबाइल कंपनी के बहुत अधिक मोबाइल भारतीय मार्केट में उपलब्ध नहीं है, मात्र अधिकतर मोबाइल ऑनलाइन ही बिक्री के लिए उपलब्ध है.

{tocify} $title={Table of Contents}

यह मोबाइल 5G टेक्नोलॉजी के ऊपर कार्य करता है. इसके अंदर प्रयोग की जाने वाली टेक्नोलॉजी काफी उन्नत है.
4G टेक्नोलॉजी के अंदर यह मोबाइल फोन बहुत अच्छी तरीके से कार्य करते हैं. 5G टेक्नोलॉजी के मोबाइल फोन होने पर भी  4G टेक्नोलॉजी नेटवर्क में भी बहुत अच्छी डाटा स्पीड प्रदान करते हैं.

यह मोबाइल फोन 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. 5G टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे भारत के अंदर तेरी से प्रयोग में लाई जा रही है, और आने वाले 1 से 2 वर्ष के अंदर भारत के अंदर 5G नेटवर्क का जाल फैल जाएगा. उस समय भी यह मोबाइल आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा.

iQOO Z6 Lite Mobile प्राइस, रिव्यू, फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

Vivo iQOO Z6 Lite प्राइस

यह मोबाइल फोन ऑनलाइन फरवरी 2023 में पहली बार नजर आया था. यह मोबाइल फोन ₹19999 की शुरुआती कीमत में नजर आया था और डिस्काउंट के साथ यह इससे भी कम कीमत में प्राप्त हो रहा था.

वर्तमान समय में यह मोबाइल फोन ₹15000 से भी कम कीमत में ऑनलाइन उपलब्ध है, और समय के साथ-साथ यह मोबाइल फोन आपको और भी कम कीमत में नजर आएगा.

अगर आप यह मोबाइल फोन ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा चलने वाली Deal के अंदर प्राप्त करते हैं, तो यह आपको काफी अधिक आकर्षक कीमत में प्राप्त हो सकता है.

हम सभी जानते हैं कि मोबाइल फोन की कीमत बिल्कुल भी निश्चित नहीं होती है. समय के साथ-साथ यह कम होती जाती है, और कभी-कभी कीमत बढ़ भी जाती है.

 ऐसे में अगर आप इस की वर्तमान कीमत जानना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसकी वर्तमान कीमत जान सकते हैं.


{getButton} $text={Current Price} $icon={preview} $color={#67001a}

Vivo iQOO Z6 Lite मोबाइल रिव्यू

इस मोबाइल कंपनी के द्वारा यह मोबाइल फोन काफी आकर्षक प्राइस में दिया जा रहा है. बहुत ही कम समय में इस मोबाइल फोन की काफी सारी यूनिट ऑनलाइन सेल हो गई है. कस्टमर द्वारा इस मोबाइल फोन के काफी सारे रिव्यूज भी दिए गए हैं. आइए जानते हैं कस्टमर के इस मोबाइल के विषय में क्या कहते हैं.

  • इस मोबाइल की सबसे खास बात यही रही है, कि कस्टमर इसकी ओवरऑल परफॉर्मेंस से काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं. अर्थात कोई कस्टमर किसी विशेष फैसिलिटी को लेकर निराश हो सकता है, लेकिन ओवरऑल परफारमेंस से वह प्रसन्न है. इस मोबाइल फोन को इस प्राइस के अंदर खरीदना सजेस्ट कर रहे हैं.
  • मोबाइल फोन में लैग की समस्या नहीं है. मोबाइल की ओवरऑल परफॉर्मेंस ठीक है.
  • मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम काफी अच्छा है लेकिन कोई विशेष सुविधाएं भी इसके अंदर नजर नहीं आ रही है जिसे एकदम से माइंड क्लिक करें.
  • मोबाइल कैमरा ठीक-ठाक है, बहुत अच्छा नहीं है . कस्टमर का मानना है कि इस कीमत में दूसरे मोबाइल फोन मिल जाते हैं, जिनका कैमरा इससे काफी अच्छा मिल सकता है. अगर आप विशेष रुप से मोबाइल कैमरा अच्छा चाहते हैं तो कस्टमर इस मोबाइल फोन को  लेना सजेस्ट नहीं करते हैं. इस मोबाइल का कैमरा औसत है, ना ही बहुत अच्छा है और ना ही खराब है. हालांकि फोटो खींचने में लाइटिंग, एंगल और फोकस का भी काफी अच्छा रोल रहता है. यह तीनों आधारभूत आवश्यकताएं फोटो खींचने वाले व्यक्ति की समझ पर निर्भर करती हैं.
  • 18 W चार्जिंग कैपेसिटी कुछ कस्टमर को अच्छी नजर आ रही है, जिनके पुराने फोन काफी धीमी गति से चार्ज होते थे. लेकिन कुछ कस्टमर जिनके मोबाइल फोन अच्छी गति से चार्ज होते थे, उन्हें 18 W चार्जिंग कैपेसिटी कम लग रही है. हालांकि वर्तमान समय में स्थित कम ही कहा जाएगा.
  • मोबाइल का लुक एंड फील काफी अट्रैक्टिव है.
  • इस मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ से कस्टमर काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
  • मोबाइल फोन के स्पीकर की साउंड क्वालिटी अच्छी है.
  • कस्टमर को कम कीमत में एक अच्छा 5G फोन मिल रहा है. जिससे कस्टमर काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. जो कस्टमर 5G मोबाइल फोन चाहते थे, उन्हें कम कीमत में यह फोन काफी लुभा रहा है.
  • चार्जिंग एडॉप्टर नहीं मिलने से कस्टमर काफी नाराज नजर आ रहे हैं, और ना लेने की सलाह दे रहे हैं.
  • कस्टमर का मानना है जैसे कि कैमरा 50 मेगापिक्सल का है उसके अनुसार स्थित परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है.
  • मोबाइल के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 hz है. यह गेमिंग में काफी स्मूदनेस प्रदान करता है.
  • कंपनी द्वारा इसे गेमिंग मोबाइल बताया गया है, लेकिन कस्टमर के एक्सपीरियंस के अनुसार यह उतना अच्छा गेमिंग मोबाइल नहीं है. आप इस पर लाइटवेट मोबाइल गेम खेल सकते हैं.
  • लंबे समय तक मोबाइल गेम खेलने पर कुछ कस्टमर इसकी परफॉर्मेंस की शिकायत करते हैं.
  • टेक्निकल नॉलेज रखने वाले कस्टमर के द्वारा इसके प्रोफेसर को औसत दर्जे का प्रशिक्षण बताया गया है जो काफी धीमी गति वाला प्रोसेसर है.
  • कुछ कस्टमर के द्वारा शिकायत की जा रही है, कि इसका टच उतना सेंसिटिव नहीं है. कभी-कभी काफी इरिटेशन होती है. यह बहुत समय लेता है.
  • कस्टमर डिस्प्ले से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
  • मोबाइल सेल्फी कैमरा या फ्रंट कैमरा भी संतुष्टि प्रदान नहीं करता है. कस्टमर के अनुसार धुंधली तस्वीरें अक्सर क्लिक होती हैं.
  • फिंगरप्रिंट स्कैनिंग स्लो है ऐसी शिकायतें नजर आ रही है.

फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 12 एक बढ़िया मोबाइल फोन सिद्ध हुआ है. इसके प्रयोग करता काफी हद तक इससे संतुष्ट नजर आते हैं. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से हैं.

मोबाइल फीचर

  • वाइब्रेशन मोटर,
  • 3.5mm जैक
  • Mono स्पीकर
  • Eye autofocus
  • 18W फास्ट चार्जिंग
  • IPS LCD
  • दूसरे mid-range मोबाइल की तुलना में ब्राइट डिस्प्ले
  • 1200 nits ब्राइटनेस
  • With 5G फास्ट डाउनलोडिंग | हायर बैंडविथ | स्टेबल कनेक्टिविटी | अल्ट्रा लो लेटेंसी
  • Fingerprint Sensor
  • Dual SIM
  • GPS
  • Video Player
  • Music Player 
  • फोटो फोकस कैमरा
  • FM Radio
  • कंपोनेंट कूलिंग सिस्टम


और नया पुराने