प्रोसेसर में गीगाहर्ट्ज का क्या मतलब होता है - meaning of GHz in processor

किसी भी प्रोसेसर की कार्य करने की गति को गीगाहर्टज में नापा जाता है जिस प्रोसेसर की स्पीड जितनी अधिक होती है उसे उतने अधिक गीगाहर्टज का प्रोसेसर कहा जाता है और उसकी कैपेसिटी उतनी ही अधिक होती है. आइए इसे डिटेल में समझने की कोशिश करते हैं.

स्मार्ट फोन के अंदर प्रोसेसर स्पीड गीगाहर्ट्ज से नापी जाती है.  

कोई भी प्रोसेसर के अंदर कोई भी कैलकुलेशन 0 और 1 फॉर्मेट में होती है. इसे बायनरी लैंग्वेज कहां जाता है. जैसे कि हम 10 डिजिट लैंग्वेज में कैलकुलेशन करते हैं. ऐसे ही मोबाइल बायनरी लैंग्वेज में कैलकुलेशन करता है.

पहले किसी भी शब्द को या आकृति को या किसी भी कलर को  उसके इक्विवेलेंट 0 ओर 1 Code में बदला जाता है. और उसके बाद उसमें ऑपरेशन परफॉर्म किया जाता है. ऑपरेशन परफॉर्म होने के बाद दोबारा से उसे बायनरी कोर्ट से रिअसेंबल करके किसी भी  शब्द में या किसी भी आकृति में बदल दिया जाता है. जो आपको आउटपुट के रूप में प्राप्त होता है.

एग्जांपल के लिए जैसे
आप कोई फाइल को एडिट करते हैं,
इमेज को एडिट करते हैं, या
कोई कैलकुलेशन परफॉर्म करते हैं .

पहले आपका इनपुट डाटा बायनरी में कन्वर्ट होता है. बायनरी में कैलकुलेशन के बाद दोबारा से पहले वाली फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जाता है.

डाटा के साथ जो भी कैलकुलेशन होती है. वह प्रोसेसर के द्वारा प्रोसेस की जाती है. इसके अंदर लॉजिक गेट्स होते हैं. उनकी सहायता से कैलकुलेशन होती है.

किसी भी प्रोसेसर के अंदर एक किलोबाइट डाटा जो कि बायनरी कोड होता है, उसे प्रोसेस करने में अर्थात उसकी कैलकुलेशन करने में जितना समय लगता है. उसे एक घड़ी टाइम मान लेते हैं. इसे क्लॉक स्पीड कहा जाता है.
एक सेकंड में एक प्रोसेसर जितनी क्लॉक साइकिल कंप्लीट करता है. उसे उस  प्रोसेसर की स्पीड कहा जाता है, और इसे गीगाहर्टज में मापा जाता है.

1 क्लॉक स्पीड अर्थात 1 हर्टज

एक प्रोसेसर के अंदर करोड़ों नोड होती है, और वह एक साथ कार्य करती हैं. इसलिए एक प्रोसेसर 1 सेकंड में लाखों-करोड़ों क्लॉक साइकिल कंप्लीट करता है.

अगर एक प्रोसेसर 2 गीगाहर्टज का है तो इसका क्या मतलब है
1 गीगाहर्ट्ज़ = 1000 मेगाहर्ट्ज़
1000 मेगाहर्ट्ज़ = 1000000 किलोहर्ट्ज
1000000 किलोहर्ट्ज = 1000000000 हर्ट्ज
2 गीगाहर्टज  = 2000000000 हर्ट्ज

2 गीगाहर्टज अर्थात 200 करोड़ हर्ट्ज होता है.

2 गीगा हर्ट प्रोसेसर का मतलब यही होता है, कि यह 200 करोड़ किलोबाइट डाटा को 1 सेकंड में प्रोसेस करने की क्षमता रखता है.

2 गीगा हर्ट प्रोसेसर के अंदर 1 सेकंड में क्लॉक स्पीड 200 करोड़ होती है. अर्थात एक सेकंड में 200 करोड़ क्लॉक साइकिल कंप्लीट हो जाती है.

और एक क्लॉक स्पीड के साथ 1  अर्थात एक किलोबाइट डाटा प्रोसेस हो जाता है.

यहां आपको कुछ छोटी-छोटी बातें समझने वाली है ताकि कुछ भी गलतफहमी ना हो

आपको अपने मोबाइल की इतनी स्पीड देख कर ऐसा लग रहा होगा कि यह तो सुपर कंप्यूटर से भी अधिक तेज कैलकुलेशन कर सकता है, लेकिन हमें उतनी स्पीड क्यों नहीं मिलती है.
हमारा मोबाइल एक सुपर कंप्यूटर क्यों नहीं है इसके पीछे क्या कारण है समझ लेते हैं.
यह बायनरी Code में कैलकुलेशन करता है जो काफी लंबा कोड होता है.
A का बाइनरी कोड 01000001
B का बाइनरी कोड 01000010

“कंप्यूटर” को प्रोसेसर कुछ इस प्रकार से पढ़ता है
“100100010101 100100000010 100100101010 100101001101 100100101111 100101000010 100100011111 100100110000 00100000”

इसलिए जो कोड हमारे लिए बहुत छोटा होता है. वह प्रोसेसर के लिए काफी बड़ा हो जाता है. क्योंकि वह बायनरी कोड में कार्य करता है.

जो भी कैलकुलेशन प्रोसेसर के पास जाती है तो उसके साथ और भी बहुत सारी इनफार्मेशन अटैच होकर जाती है.
ताकि……

  • एक साथ चलने वाली प्रोसेस आपस में मिक्स नहीं हो.
  • सही ऑपरेशन का रिजल्ट सही एप्लीकेशन तक पहुंचे.
  • ऐसे ही बहुत सारे सिक्योरिटी से संबंधित Code भी एग्जीक्यूट होते हैं. 
  • और भी बहुत सारी दूसरी इंफॉर्मेशन ताकि यूजर एक्सपीरियंस अच्छा है

इसलिए छोटी सी कैलकुलेशन में भी काफी बड़ा डाटा प्रोसेस होता है. इसलिए हमें अपने मोबाइल प्रोसेसर की स्पीड सामान्य नजर आती है.

और नया पुराने