सैमसंग गैलेक्सी एम 14 5G मोबाइल कस्टमर रिव्यू, प्राइस एंड फीचर

सैमसंग मोबाइल के अंदर गैलेक्सी सीरीज  एक फेमस मोबाइल सीरीज है. जिसके अंतर्गत लॉन्च किए जाने वाले मोबाइल यूजर्स को काफी अधिक पसंद आते हैं. ऐसे ही  सैमसंग ने एम 14 मोबाइल लांच किया है, जो 5G टेक्नोलॉजी को रिप्रेजेंट करता है, और काफी अच्छे फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. हम गैलेक्सी एम 14 5G मोबाइल कस्टमर रिव्यू, प्राइस,  फीचर एंड स्पेसिफिकेशन को लेकर एक ब्रीफिंग आपके लिए लेकर आए हैं.

{tocify} $title={Table of Contents}

5G मोबाइल नेटवर्क धीरे धीरे भारत में तेजी से प्रसार कर रहा है. ऐसे में आने वाले 1 या 2 साल के अंदर ही आपको 5G मोबाइल नेटवर्क भारत में हर जगह उपलब्ध नजर आएगा. ऐसे में यह सब मोबाइल 5G नेटवर्क के साथ भी अच्छे से ट्यूनिंग करके आपको बहुत अच्छी सर्विस प्रोवाइड कराने में सक्षम रहेंगे.  4G मोबाइल नेटवर्क में भी यह 5G मोबाइल फोन अच्छा नेटवर्क डाउनलोड प्रदान करते हैं.

लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना आवश्यक है, कि 5G नेटवर्क में डाटा यूसेज 4G मोबाइल नेटवर्क की तुलना में अधिक खर्च होता है.
5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले मोबाइल फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले मोबाइल फोन की तुलना में थोड़ा अधिक डाटा खर्च करते हैं, लेकिन Mobile Data Service अच्छी रहती है.

गैलेक्सी एम 14 5G मोबाइल के यूजर्स इसके विषय में क्या कहते हैं इस पर चर्चा करेंगे इस मोबाइल के फीचर और स्पेसिफिकेशन को लेकर भी आपसे बात करेंगे आइए इसकी कीमत पर एक नजर डाल लेते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी एम 14 5G मोबाइल कस्टमर रिव्यू, प्राइस एंड फीचर

सैमसंग गैलेक्सी एम 14 प्राइस (Samsung galaxy M14 price in India)

मार्च 2023 को मार्केट में लॉन्च किया गया गैलेक्सी सीरीज का M14 मोबाइल 5G टेक्नोलॉजी और 4G टेक्नोलॉजी दोनों को सपोर्ट करता है. इसलिए इसे फ्यूचर का मोबाइल कहा जा सकता है. यह मोबाइल कंपनी द्वारा ₹18990 एमआरपी के साथ लांच किया गया था जिसे डिस्काउंट के बाद ₹15000 से भी कम कीमत में ऑनलाइन सेल के लिए रखा गया है.

मोबाइल फोन की कीमत दिन प्रतिदिन परिवर्तित होती रहती है. इसलिए एक फिक्स कीमत बता पाना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन फ्यूचर में यह 2 से 6 महीने के अंदर और भी कम कीमत पर आपको ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध रहेगा. जहां यह ₹14000 से भी कम कीमत पर आपको मिल सकता है.

अगर आप इसे ऑनलाइन पोर्टल पर चलने वाली सेल के अंदर परचेज करते हैं तो यह आपको ₹1000 से लेकर ₹2000 और कम कीमत पर उपलब्ध हो जाएगा. वर्तमान समय में इस मोबाइल की क्या कीमत है यह आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.
 

सैमसंग गैलेक्सी एम 14 प्राइस

{getButton} $text={Current Price} $icon={preview}

सैमसंग गैलेक्सी M14 कस्टमर रिव्यू

गैलेक्सी एम 14 को लेकर कस्टमर ने अपने रिव्यू दिए हैं….

मोबाइल बैटरी बैकअप

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इंप्लीमेंटेशन के कारण मोबाइल का बैटरी बैकअप समय बढ़ गया है. 5 नैनोमीटर प्रोसेसर अपने आप में कम पावर को कंज्यूम करता है, और भी दूसरी टेक्नोलॉजी इस प्रकार से डिजाइन की जा रही है कि वह कम पावर लेती है.  

इसका सीधा फायदा बैटरी बैकअप को मिलता हुआ नजर आ रहा है. इस मोबाइल फोन के बैटरी बैकअप से कस्टमर संतुष्ट नजर आ रहे हैं. 10 में से 8 नंबर के साथ बैटरी बैकअप को अच्छा बताया गया है.

फिंगरप्रिंट रीडर

फिंगरप्रिंट रीडिंग टेक्नोलॉजी शुरुआती समय में काफी इंप्रेसिव नजर आ रही थी और इसका प्रयोग मोबाइल में काफी बड़ी मात्रा में किया जाने लगा था. लेकिन फिंगरप्रिंट स्कैनर उतना अच्छी तरीके से काम नहीं कर पा रहा था.  
लेकिन अब टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे और इंप्रूव हो रही है, फिंगरप्रिंट रीडर बहुत ही कम समय में और सटीकता के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनिंग कर लेता है, और तुरंत आउटपुट देता है. इसे कस्टमर बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं. साथ ही सत्य है सिक्योरिटी को भी बढ़ाता है.

बैटरी चार्जर

इस मोबाइल के साथ बैटरी चार्जर नहीं आ रहा है. यह आपको मार्केट से खरीदना होगा.
हालांकि अभी तक सभी मोबाइल के अंदर बैटरी चार्जर आता है. इसलिए कस्टमर इस बात को बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं, कि आपको बैटरी चार्जर मार्केट से खरीदना है.

मोबाइल कैमरा

मोबाइल की प्राइस रेंज में मोबाइल कैमरा लगभग सभी कस्टमर को पसंद आ रहा है वह इसकी परफॉर्मेंस और क्वालिटी से काफी सेटिस्फाइड नजर आ रहे हैं.  हालांकि ऐसा काफी कम होता है कि लगभग सभी कस्टमर कैमरा क्वालिटी से लगभग सेटिस्फाइड होते हैं.
कैमरे की पिक्चर क्वालिटी एकदम बेस्ट है, ऐसा भी नहीं है, लेकिन अच्छी है.

डिस्पले क्वालिटी

90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्पले क्वालिटी को अच्छा माना गया है. हालांकि यह हैवी गेम्स के लिए बिल्कुल भी रिकमेंडऐड नहीं है आप लो लेवल हल्के गेम इसके साथ खेल सकते हैं, जहां आपको डिस्प्ले अच्छा लगेगा.

वन लाइन कस्टमर रिव्यू

  • मोबाइल के साथ चार्जर नहीं आ रहा है, इस बात को लेकर इसे ना खरीदने की सलाह कुछ कस्टमर दे रहे हैं. हालांकि यह बात मोबाइल डिस्प्ले में स्पष्ट है कि चार्जर नहीं है.
  • मोबाइल का कैमरा अच्छा बताया जा रहा है, लेकिन बहुत अधिक अच्छा है/ यह भी नहीं कह रहे हैं. वर्तमान प्राइस में ठीक है.
  • वीडियो क्वालिटी से कस्टमर सेटिस्फाइड नजर आ रहे हैं.
  • बैटरी बैकअप अच्छा है. ग्राहक संतुष्ट है.
  • फास्ट चार्जिंग फैसिलिटी के साथ मोबाइल है.
  • यह गेमिंग मोबाइल नहीं है अगर आप मोबाइल गेम के लिए खरीद रहे हैं तो यह सही ऑप्शन नहीं है.
  • अधिक मल्टीटास्किंग करने पर हीटिंग की समस्या की शिकायत कुछ ग्राहक कर रहे हैं.
  • रिफ्रेश रेट भी अच्छा है इसके विषय में कोई शिकायत नहीं है.
  • यूजर इंटरफेस से भी ग्राहक संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
  • इमेज प्रोसेसिंग और वीडियो की गुणवत्ता वास्तव में अच्छी है, ऐसा कुछ यूजर मानते हैं.
  • कुछ यूजर्स का मानना है कि यह पुराने मोबाइल फोन के समान ही है, जो पहले से ही मार्केट में आ रहे हैं. मात्र 5G टेक्नोलॉजी ही अपग्रेडेड है.
  • एक बजट फोन है. इसे गेमिंग फोन की तरह प्रयोग नहीं किया जा सकता हैं.
  • गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटक्शन कस्टमर को पसंद आई है.
  • मोबाइल की बैटरी लाइफ अच्छी है. ऐसा यूजर्स का मानना है. अगर आप मोबाइल ऑप्टिमाइजेशन अच्छे से कर पाते हैं, तो बैटरी बैकअप और अच्छा हो सकता है.
  • बहुत सी यूजर इस प्राइस रेंज में एमोलेड डिस्प्ले की इच्छा रखते थे.
  • किसी विशेष फीचर से बहुत अधिक उम्मीद नहीं की जा सकती है. ओवरऑल मोबाइल की परफॉर्मेंस अच्छी है. ऐसा काफी यूजर्स मानते हैं.
  • यह एक बजट फोन है, जो आपकी सभी प्रकार की बेसिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकता है. यह काफी यूजर्स का मानना है.

More Same Mobiles........


मोबाइल स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एम 14 भारतीय मार्केट के नजरिए से एक मिडल लेवल मोबाइल फोन है, और उसके अनुसार ही इसके काफी सारे फीचर्स इसमें दिए गए हैं. आइए जानते हैं, मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के विषय में……

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13 | One UI core 5.1
  • कैमरा: 50MP ट्रिपल कैमरा +  2MP मैक्रो + 2MP डेप्थ कैमरा | 13 MP फ्रंट कैमरा
  • प्रोसेसर:  Exynos 1330 (5nm)  Octa-core  
  • मेमोरी: 4GB / 6GB RAM
  • स्टोरेज: 64 GB / 128 GB UFS 2.2 Storage
  • रिफ्रेश रेट: 90Hz {रिफ्रेश रेट क्या है}
  • बैटरी बैकअप: 6000 mAH 
  • रेजोल्यूशन: 1080x2408 पिक्सेल | 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो पर 400 पिक्सेल प्रति इंच (PPi) का पिक्सेल घनत्व {रेजोल्यूशन के बारे में
  • ऑडियो जैक: 3.5 mm
  • वायरलेस कम्युनिकेशन: सेल्यूलर
  • जीपीएस: यस
  • कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी: ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी
  • डिस्पले टेक्नोलॉजी: PLS LCD
  • चार्जर: 25 W (फास्ट चार्जिंग)
  • सिम: Dual SIM (Nano+Hybrid)  (4G/5G+4G/5G)
  • वजन: 206 ग्राम 
  • स्क्रीन साइज: 16.72 cm (6.6 Inch)

मोबाइल फीचर

  • वाइब्रेशन मोटर,
  • कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन,
  • 3.5mm जैक
  • स्टीरियो स्पीकर
  • 25 W टर्बो चार्ज
  • जीपीएस
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • सेल्यूलर वायरलेस कम्युनिकेशन
  • मॉन्स्टर बैटरी बैकअप
  • एफएचडी प्लस डिस्पले
  • 5nm प्रोसेसर
और नया पुराने