किसी भी मोबाइल को खरीदने से पहले मोबाइल के कस्टमर रिव्यू प्राइस और फीचर्स के साथ-साथ उसकी स्पेसिफिकेशन के विषय में हमें पता होना चाहिए ताकि हमारा इन्वेस्टमेंट व्यर्थ ना जाए.
चाइनीस मोबाइल कंपनी ओप्पो के द्वारा यह वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी मोबाइल फोन 2023 में लॉन्च किया गया है. वनप्लस सीरीज में यह OnePlus Nord CE 3 Lite 5G काफी पॉपुलर नजर आ रहा है. इस मोबाइल फोन का लो वैरीअंट ₹20000 से कम कीमत में उपलब्ध है.
आज हम इस मोबाइल फोन के विषय में चर्चा कर रहे हैं, कि इस मोबाइल फोन की क्या स्पेशल फीचर्स है, और इस मोबाइल की स्पेसिफिकेशन को भी जानेंगे.
साथ ही साथ मुख्य रूप से इस मोबाइल के विषय में कस्टमर रिव्यूज क्या-क्या है. इस विषय पर ही बात करेंगे.
{tocify} $title={Table of Contents}
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि यह 4G टेक्नोलॉजी पर भी अच्छे से कार्य करेगा. वर्तमान समय में भारत के अंदर 4G टेक्नोलॉजी मुख्य रूप से प्रयोग में लाई जा रही है.
लेकिन 5G टेक्नोलॉजी का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है. इसलिए आने वाले काफी सालों के लिए यह मोबाइल को आपके लिए कार्य कर सकता है.
5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाले मोबाइल फोन 4G टेक्नोलॉजी पर भी बहुत अच्छा डाटा सपोर्ट प्राप्त करते हैं. आपको इंटरनेट स्पीड बहुत अच्छी प्राप्त होगी, हालांकि इसकी खपत भी आपको ज्यादा नजर आएगी.
मोबाइल फोन कुछ विशेष एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है. इसकी चर्चा हम आगे करेंगे. और इसकी टेक्नोलॉजी को लेकर कस्टमर के क्या-क्या रिव्यू है उस पर भी बात करते हैं.
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट प्राइस
भारत के अंदर ₹15000 से नीचे के मोबाइल फोन को बजट फोन श्रेणी में रखा जाता है. लेकिन यह मोबाइल फोन लगभग ₹20000 की कीमत में आता है. इसलिए इसे लोअर मिडल लेवल फोन कहां जा सकता है.
आजकल शॉपिंग पोर्टल काफी कॉम्पिटेटिव मार्केटिंग करते हैं. इसलिए मोबाइल फोन काफी सारे ऑफर्स के साथ उपलब्ध रहते हैं. इसलिए ऑफर में यह मोबाइल फोन आपको ₹19000 से लेकर ₹18000 तक की कीमत में भी प्राप्त हो सकता है. साथ ही साथ आपको कुछ विशेष ऑफर भी प्राप्त हो सकता है यह मोबाइल फोन अमेजॉन जैसी वेबसाइट के ऊपर किस्तों में भी उपलब्ध है.
समय के साथ-साथ मोबाइल फोन की कीमत कम होती जाती है, और यह कुछ ही महीनों के बाद आपको ₹15000 से लेकर ₹17000 तक की कीमत में भी नजर आ सकता है. यहां हम इस मोबाइल फोन के 8GB/128GB वेरिएंट के विषय में चर्चा कर रहे हैं.
8GB/256GB मोबाइल की कीमत अधिक है. यहां आपको काफी ज्यादा स्टोरेज मिल जाता है. जहां आप अपने अधिक से अधिक डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं.
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट कस्टमर रिव्यूज
इस मोबाइल के संबंध में कस्टमर के काफी मिले-जुले रिव्यूज प्राप्त हुए हैं. जहां एक ही टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत सारे कस्टमर सेटिस्फाइड नजर आते हैं, तो वहीं कुछ कस्टमर सुबह वहां पर असंतुष्ट नजर नहीं आते हैं. आइए इस विषय में डिटेल चर्चा करते हैं.
मोबाइल कैमरा
इस मोबाइल फोन के अंदर मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी के अंदर को लेकर काफी सारे ऑप्शन दिए गए हैं, जो अलग-अलग प्रकार से आप की फोटो को एनहांस और वैरायटी प्रदान करते हैं. जिसे लेकर कस्टमर काफी पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं.
लेकिन कुछ कस्टमर का मानना है कि 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ फोटो इतने अच्छे नहीं आ रहे हैं जितना कि हमें उम्मीद थी. वही बहुत सारे कस्टमर मोबाइल कैमरा की परफॉर्मेंस से काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं.
हालांकि यह बात भी उतनी ही सत्य है कि फोटो खींचना और कैमरा टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना भी एक कला है.
फिंगरप्रिंट स्कैनर
फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नोलॉजी हमारे डाटा सिक्योरिटी और मोबाइल सिक्योरिटी से संबंधित होती है इसका एफिशिएंट होना काफी आवश्यक होता है. कस्टमर का मानना है कि फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नोलॉजी काफी सेंसिटिव है यह काफी क्विक रिस्पांस देती है.
गेमिंग मोबाइल
कंपनी का दावा है कि यह एक गेमिंग मोबाइल है. हालांकि मिडल लेवल मोबाइल फोन गेमिंग को अच्छे से सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. इसलिए इसे भी एक गेमिंग मोबाइल के रूप में पेश किया गया है.
आप लाइटवेट गेम्स और लाइटवेट मिडल हैवी गेम्स काफी अच्छे से खेल सकते हैं. डिस्पले क्वालिटी काफी अच्छी है. आपको गेम खेलते समय अच्छा महसूस होगा.
लेकिन काफी हैवी गेम्स खेलते समय आपको कुछ परेशानी का अनुभव कभी-कभी करना पड़ सकता है. वैसे भी काफी हैवी गेम्स खेलते समय आपको अपने मोबाइल को ऑप्टिमाइज रखना काफी आवश्यक होता है. हालांकि अधिकतर कस्टमर मोबाइल को ऑप्टिमाइजेशन टेक्निक्स के विषय में नॉलेज कम ही रखते हैं.
रिफ्रेश रेट
रिफ्रेश रेट आपकी स्क्रीन एक्सपीरियंस को अच्छा करने के लिए जाना जाता है. जितना अधिक रिफ्रेश रेट होता है उतना ही अधिक स्क्रीन स्मूथ नजर आती है.
आपको परफेक्ट एक्सपीरियंस मिलता है. मोबाइल का रिफ्रेश रेट काफी अच्छा है, और रिफ्रेश रेट को कम या अधिक भी किया जा सकता है, तो इस बात को लेकर कस्टमर का रिस्पांस पॉजिटिव है.
बैटरी चार्जिंग
बैटरी चार्जिंग बहुत अधिक फास्ट है. अब तक की सबसे अच्छी चार्जिंग कैपेसिटी के साथ यह मोबाइल आता है. इसलिए कुछ ही मिनटों में आपका मोबाइल बहुत अधिक रिचार्ज हो चार्ज हो जाता है. ऐसे में बहुत अधिक टाइम की बचत होती है. मोबाइल की इस खासियत को लेकर कस्टमर काफी उत्साहित है.
बैटरी लाइफ
मोबाइल अभी मार्केट में 2 से 3 महीने पहले ही आया है इसलिए बैटरी लाइफ कैसी है. इस विषय में तो नहीं कहा जा सकता है.
लेकिन बैटरी की परफॉर्मेंस से अभी तक कस्टमर्स काफी सेटिस्फाइड नजर आ रहे हैं.
हैवी यूजर्स को हमेशा बैटरी की शिकायत रहती है, और वह शिकायत यहां भी है.
- अगर आप अपने मोबाइल की एप्लीकेशंस को ऑप्टिमाइज रखते हैं.
- अनावश्यक एप्लीकेशन को बंद करके रखते हैं.
- बहुत अधिक गेम नहीं खेलते हैं
- बहुत अधिक वीडियोस नहीं देखते हैं
- अगर आपकी मोबाइल का रिफ्रेश रेट सामान्यता कम ही रखा जाता है ….
तो आपके मोबाइल की बैटरी काफी अच्छा रिस्पांस देती है. इन सभी पॉइंट को ध्यान में रखते हुए कुछ यूजर्स बैटरी बैकअप को अच्छा बताते हैं. वही जो यूजर्स मोबाइल ऑप्टिमाइजेशन टेक्निक्स में अच्छे नहीं है. वह बैटरी बैकअप से खुश नजर नहीं आते हैं.
यूजर्स वन लाइन कमेंट
- मोबाइल 5G कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ आता है इसे कस्टमर ने सराहा है.
- कस्टमर मोबाइल कैमरा से सेटिस्फाइड नजर आते हैं, लेकिन कम लाइट में इसकी शिकायत भी करते हैं. कुछ की नजर में कीमत और मोबाइल कैमरे की कैपेसिटी को देखते हुए कैमरा इतना अच्छा नहीं है. ऐसी शिकायत है.
- अमोलेड डिस्प्ले इस प्राइस रेंज में होना चाहिए ऐसा कुछ कस्टमर का मानना है.
- 120 रिफ्रेश रेट को कस्टमर अच्छा बता रहे हैं हालांकि यह बैटरी थोड़ा अधिक कंज्यूम करता है.
- गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन कस्टमर को पसंद आई है.
- गेम खेलते समय रिफ्रेश रेट अच्छा होने पर गेम स्मूथ गति से चलता है. मोबाइल का सेंसर अर्थात टच काफी सेंसेटिव है. यह कस्टमर का मानना है.
- भारत में माना जाता है कि स्नैप ड्रैगन प्रोसेसर गेमिंग के नजरिए से अच्छा होता है, जो इस मोबाइल फोन का 1 प्लस पॉइंट है.
- सेल्फी कैमरा पिक्चर से काफी कस्टमर सर्टिफाइड नजर आते हैं. उन्हें यह पसंद आया हैं.
- 108 मेगापिक्सल कैमरा नाम से ही कस्टमर में कैमरे को लेकर एक्सपेक्टेशन काफी हाई हो जाती है उस एक्सपेक्टेशन पर यह मोबाइल कैमरा खरा नहीं उतरता है. काफी कस्टमर यह मानते हैं कि सेल्फी कैमरा अधिक अच्छा है.
- कैमरे की वीडियो क्वालिटी को लेकर अधिकतर कस्टमर सेटिस्फाइड है.
- मोबाइल हाथ में काफी अच्छा नजर आता है. बिल्ड क्वालिटी से भी कस्टमर सेटिस्फाइड नजर आते हैं.
- मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम काफी user-friendly है इस बारे में कस्टमर की कोई भी शिकायत जल्दी से नजर नहीं आती है.
- अधिकतर कस्टमर मोबाइल की कीमत और इसमें दी गई सुविधाओं की तुलना करते हैं, तो 10 में से 8 नंबर प्रदान करते हैं. मोबाइल को वैल्यू फॉर मनी के नजरिए से भी 8/10 नंबर देते हैं.
More Same Mobiles........
मोबाइल स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट भारतीय मार्केट के नजरिए से एक मिडल लेवल मोबाइल फोन है, और उसके अनुसार ही इसके काफी सारे फीचर्स इसमें दिए गए हैं. आइए जानते हैं, मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के विषय में……
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13 | OxygenOS 13.1
- कैमरा: 108 MP क्वाड रियर कैमरा + 2MP मैक्रो + 2MP डेप्थ कैमरा | 16 MP फ्रंट कैमरा
- प्रोसेसर: Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G (6 nm) Octa-core
- मेमोरी: 8GB RAM
- स्टोरेज: 256 GB /128 GB UFS 2.2 Storage
- रिफ्रेश रेट: 120Hz FHD {रिफ्रेश रेट क्या है}
- बैटरी बैकअप: 5000 mAH
- रेजोल्यूशन: 1080x2400 पिक्सेल | 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो पर 391 पिक्सेल प्रति इंच (PPi) का पिक्सेल घनत्व {रेजोल्यूशन के बारे में}
- ऑडियो जैक: 3.5 एमएम
- वायरलेस कम्युनिकेशन: सेल्यूलर
- जीपीएस: यस
- कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी: ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी
- डिस्पले टेक्नोलॉजी: IPS LCD | 550 nits (typ), 680 nits (peak)
- चार्जर: 67 W (फास्ट चार्जिंग)
- सिम: Dual SIM (Nano+Hybrid) (4G/5G+4G/5G)
- वजन: 195 ग्राम
मोबाइल फीचर
- वाइब्रेशन मोटर,
- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन,
- 3.5mm जैक
- स्टीरियो स्पीकर
- UFS 2.2 Storage | Ultra-fast storage
- IP53 Tested | Dust and Splash Proof
- 67W टर्बो चार्ज | 25 मिनट में पूरे दिन के लिए चार्जिंग
- जीपीएस
- फिंगरप्रिंट स्कैनर
- सेल्यूलर वायरलेस कम्युनिकेशन
कैमरे की विशेषताएं
- Hi-res 108MP mode,
- 3x Zoom,
- Photo,
- Video,
- Nightscape,
- Expert,
- Panoramic,
- Portrait, Macro,
- Time-lapse,
- Slow-motion,
- Long exposure,
- Dual-view video,
- Text Scanner,
- 1080p/720p@30fps,
- Video zoom: 1080P@30fps, 720P@30fps,
- Slow motion: 720P@120fps,
- Time-Lapse: 1080P@30fps,
- Steady Video EIS support