सैमसंग गैलेक्सी ए 14 मोबाइल प्राइस,कस्टमर रिव्यू, फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन इत्यादि पर एक छोटी सी नजर ताकि आपका इन्वेस्टमेंट सही जगह हो.
जनवरी 2023 में सैमसंग द्वारा गैलेक्सी ए 14 (Samsung galaxy A14 5G) मोबाइल फोन को लांच किया गया है. यह मोबाइल फोन 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, और सभी आधुनिक फीचर्स के साथ यह आता है यह एक बजट कौन है. सैमसंग के विश्वास के साथ यह फोन मार्केट में काफी धूम मचा रहा है. यह मोबाइल फोन हाथ में काफी स्टाइलिश नजर आता है और इसका लुक काफी ट्रेंडी है.
यह मोबाइल फोन 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है इसके साथ आप 4जी टेक्नोलॉजी पर भी बहुत अच्छा नेटवर्क डाटा स्पीड प्राप्त कर सकते हैं.
यह 4G टेक्नोलॉजी और 5G टेक्नोलॉजी दोनों को ही सपोर्ट करता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आने वाले समय में बहुत तेजी से 5G टेक्नोलॉजी का नेटवर्क भारत में बिछाया जा रहा है, जो कि आने वाले 2 से 3 वर्ष के अंदर पूर्ण रूप से 4G टेक्नोलॉजी को ओवर कम कर देगा. उस वक्त भी यह मोबाइल फोन आपका साथ बड़ी सरलता से निभाने में सक्षम होगा.
सैमसंग गैलेक्सी ए 14 मोबाइल प्राइस (Samsung galaxy A14 5G Price )
यह मोबाइल फोन ₹20999 की कीमत से शुरू हुआ था और वर्तमान समय में यह डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स के साथ ₹20000 से भी कम कीमत में उपलब्ध हो रहा है. आने वाले समय में यह मोबाइल फोन आपको ₹15000 से लेकर ₹16000 तक की कीमत में भी नजर आएगा.
यहां हम 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मोबाइल फोन की बात कर रहे हैं जबकि यहां 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ भी यह मोबाइल उपलब्ध है जहां इसकी कीमत ₹2000 और कम हो जाती है.
जैसा कि हम जानते हैं कि मोबाइल फोन की कीमत दिन प्रतिदिन घटती और बढ़ती रहती है, और ऑनलाइन काफी ज्यादा ऑफर भी नजर आते हैं. ऐसे में एक कीमत बताना काफी मुश्किल होता है. अगर आप इस मोबाइल फोन की वर्तमान कीमत जानना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन इसकी वर्तमान कीमत पता कर सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी ए 14 5G कस्टमर रिव्यूज
₹15000 तक के फोन बजट फोन के अंतर्गत आते हैं लेकिन जैसे-जैसे मोबाइल की कीमत बढ़ती जाती है, वैसे वैसे कस्टमर का मोबाइल की परफॉर्मेंस को लेकर एक्सपेक्टेशन बढ़ती जाती है. ऐसी में सैमसंग गैलेक्सी के इस मोबाइल फोन के विषय में कस्टमर अपनी क्या राय रखते हैं उस पर बात करते हैं.
स्क्रीन डिस्पले
इस मोबाइल फोन की स्क्रीन डिस्पले को कस्टमर ने विशेष रूप से नोट किया है. मोबाइल फोन की पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी नजर आ रही है. यूजर्स के अनुसार इस मोबाइल फोन का डिस्प्ले बहुत अच्छा है. 10 में से 8.2 पॉइंट देकर इसे पास कर दिया गया है.
फिंगरप्रिंट स्कैनर
फिंगरप्रिंट स्कैनर मोबाइल फोन की सिक्योरिटी से संबंधित फीचर है. इसे अधिकतर यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इस मोबाइल फोन में भी यह फीचर उपलब्ध है.
कभी-कभी यूजर्स को एक से अधिक बार फिंगरप्रिंट टेस्ट करने की आवश्यकता पड़ रही है. इसलिए इस फंक्शनैलिटी से कस्टमर सेटिस्फाइड नजर नहीं आ रहे हैं.
हीटिंग इश्यू
इस मोबाइल फोन के साथ सेटिंग शुरू की समस्या हीटिंग इश्यू की समस्या की शिकायत कस्टमर अपने रिव्यु के अंदर कर रहे हैं हालांकि लगातार गेम खेलने की स्थिति में इस प्रकार की समस्या नजर आती है.
कंपनी कहीं भी इस मोबाइल फोन के लिए यह नहीं कहती हुई नजर आती है कि यह एक गेमिंग मोबाइल है. लेकिन इस रेंज में काफी सारे गेमिंग मोबाइल भी कंपनियों ने लॉन्च किए हैं. इसलिए बाय डिफॉल्ट अगर आप इसमें गेमिंग करते हैं तो हीटिंग के समस्या अवश्य आएगी. हालांकि इस मोबाइल में प्रयोग होने वाला प्रोफेसर गेमिंग में भी प्रयोग होता है.
मोबाइल कैमरा
इस मोबाइल फोन का डिस्प्ले काफी अच्छा नजर आता है, तो ऐसे में कैमरे द्वारा ली गई पिक्चर भी काफी सुंदर नजर आएंगी और यह डिस्प्ले कैमरे की कमी को भी छिपा देता है.
हालांकि इस मोबाइल के द्वारा ली गई पिक्चर से कस्टमर काफी हद तक संतुष्ट नजर आते हैं कहीं भी एक या दो रिव्यु को छोड़ दिया जाए तो कहीं भी कस्टमर इस मोबाइल कैमरे की शिकायत करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.
बैटरी बैकअप
बैटरी बैकअप को लेकर कस्टमर का मिलाजुला रिव्यू नजर आ रहा है. बहुत सारे कस्टमर इस बैटरी बैकअप को लेकर संतुष्ट नजर आते हैं, तो कुछ कस्टमर बैटरी बैकअप को लेकर संतुष्ट नजर नहीं आते हैं.
आपको एक बात बता दे बैटरी बैकअप आपके मोबाइल ऑप्टिमाइजेशन पर भी काफी हद तक निर्भर करता है. आप डाटा कितना खोल कर रखते हैं. इस पर भी बैटरी बैकअप निर्भर करता है. अगर आप मोबाइल ऑप्टिमाइज रखेंगे, बिना वजह एप्लीकेशन खोल कर नहीं रखेंगे तो बैटरी बैकअप अच्छा हो जाता है.
चार्जर नहीं होना
अभी तक आने वाले सभी कंपनियों के मोबाइल फोन के अंदर चार्जर हमेशा आते हैं. लेकिन अचानक से सैमसंग के द्वारा मोबाइल फोन के साथ चार्जर नहीं दिया जाना एकदम से कस्टमर को परेशान करने वाला है.
क्योंकि कस्टमर बिना चार्जर के मोबाइल फोन की कल्पना ही नहीं करते हैं. कुछ कस्टमर ने इस पॉइंट को ध्यान में रखें बिना ही मोबाइल फोन खरीद लिया और वह काफी निराश है. हालांकि ऑनलाइन इस बात को मोबाइल डिटेल में बता दिया गया है कि यह फोन बिना चार्जर के आएगा.
कस्टमर रिव्यू एक लाइन में
- मोबाइल की सिग्नल कैचिंग पॉवर अच्छी है इस बारे में कोई शिकायत नहीं है.
- मोबाइल स्क्रीन डिस्पले क्वालिटी बहुत अच्छी है.
- कस्टमर मोबाइल की क्वालिटी के संतुष्ट नजर आते हैं.
- मोबाइल 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है यह भी कस्टमर के लिए सेटिस्फेक्शन का एक पॉइंट है.
- अधिकतर कस्टमर इस मोबाइल फोन की हिटिंग समस्या की शिकायत करते हुए नजर आते हैं. इस समस्या को मोबाइल ऑप्टिमाइजेशन के द्वारा भी कंट्रोल किया जा सकता है.
- मोबाइल फोन की ऑडियो क्वालिटी कस्टमर को संतुष्ट रखती है.
- मोबाइल का यूआई अर्थात यूजर इंटरफेस कस्टमर के साथ काफी user-friendly है.
- मोबाइल फास्ट चार्जिंग के साथ नहीं आता है, हालांकि स्लो चार्जिंग भी नहीं है.
- कुछ कस्टमर फिंगरप्रिंट स्कैनर से संतुष्ट नहीं है लेकिन कुछ कस्टमर फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नोलॉजी से पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं हालांकि फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी व्यक्ति के फिंगरप्रिंट पर भी निर्भर करती है.
- कुछ कस्टमर को यह फोन कुछ भारी प्रतीत होता है.
- कस्टमर का मानना है ढाई घंटे से लेकर 3 घंटे में बैटरी फुल चार्ज होती है, जो बहुत अधिक समय है. आजकल 1 घंटे से भी कम समय में बैटरी बहुत अच्छे चार्ज हो जाती है.
- मोबाइल फोन बिना चार्जर के आ रहे हैं इसलिए कस्टमर से ना खरीदने की सलाह भी दे रहे हैं. आप ₹16000 से ₹17000 एक मोबाइल फोन में इन्वेस्ट करते हैं, और आपको चारजर अलग से लेना पड़ता है, यह काफी निराशाजनक बात है.
- यह गेम मोबाइल नहीं है और छोटे गेम खेलने पर भी मोबाइल हैंग हो जाता है. यह कस्टमर के लिए काफी निराशाजनक है.
मोबाइल स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A 14 5G भारतीय मार्केट के नजरिए से एक मिडल लेवल मोबाइल फोन है, और उसके अनुसार ही इसके काफी सारे फीचर्स इसमें दिए गए हैं. आइए जानते हैं, मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के विषय में……
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13 | One UI core 5.0
- कैमरा: 50MP ट्रिपल कैमरा + 2MP मैक्रो + 2MP डेप्थ कैमरा | 13 MP फ्रंट कैमरा
- प्रोसेसर: Mediatek MT6769 Helio G80 (12 nm) - Version A | Exynos 850 (8nm) - Version B Octa-core
- मेमोरी: 4GB / 6GB RAM
- स्टोरेज: 64 GB / 128 GB UFS 2.2 Storage
- रिफ्रेश रेट: 90Hz {रिफ्रेश रेट क्या है}
- बैटरी बैकअप: 5000 mAH
- रेजोल्यूशन: 1080x2408 पिक्सेल | 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो पर 400 पिक्सेल प्रति इंच (PPi) का पिक्सेल घनत्व {रेजोल्यूशन के बारे में}
- ऑडियो जैक: 3.5 एमएम
- वायरलेस कम्युनिकेशन: सेल्यूलर
- जीपीएस: यस
- कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी: ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी
- डिस्पले टेक्नोलॉजी: PLS LCD
- चार्जर: 15 W (फास्ट चार्जिंग)
- सिम: Dual SIM (Nano+Hybrid) (4G/5G+4G/5G)
- वजन: 201 ग्राम
- स्क्रीन साइज: 16.72 cm (6.6 Inch)
मोबाइल फीचर
- वाइब्रेशन मोटर,
- 3.5mm जैक
- स्टीरियो स्पीकर
- 15 W टर्बो चार्ज
- जीपीएस
- फिंगरप्रिंट स्कैनर
- सेल्यूलर वायरलेस कम्युनिकेशन
- मॉन्स्टर बैटरी बैकअप
- एफएचडी प्लस डिस्पले
- 12nm प्रोसेसर