रेडमी A2 प्लस फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस

आजकल बहुत सारी कंपनियां अपने सस्ते मोबाइल फोन मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में रेडमी के द्वारा भी कुछ मोबाइल फोन मार्केट में लांच किए गए हैं, जिनमें से एक मोबाइल है रेडमी A2 प्लस. रेडमी A2 प्लस फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

23 मई 2023 को रेडमी द्वारा अनाउंस मोबाइल फोन रेडमी A2+ लांच होने जा रहा है. ₹6499 की शुरुआती कीमत में यह फोन आपको उपलब्ध रहेगा. 

{tocify} $title={Table of Contents}

वर्तमान समय में मोबाइल फोन की कीमत को देखते हुए यह बहुत ही अट्रैक्टिव प्राइस नजर आ रहा है, जिसे कंपटीशन देना दूसरी मोबाइल कंपनियों को काफी मुश्किल भरा हो सकता है.

आइए जानते हैं इतने अट्रैक्टिव प्राइस के कंपनी मोबाइल में क्या-क्या दे रही है.

यह मोबाइल भारत में लगभग हर क्षेत्र में मौजूद 4G नेटवर्क सिस्टम को सपोर्ट करता हुआ नजर आ रहा है. 

हालांकि मार्केट में 5G मोबाइल फोन भी उपलब्ध हो रहे हैं, और भारत में काफी तेज गति से 5G नेटवर्क फैलाने का कार्य भी चल रहा है, लेकिन अभी कम से कम 2 वर्ष तक 4G नेटवर्क काफी मजबूती से अस्तित्व में रहने वाला है.  ऐसे में 4जी मोबाइल खरीदना किसी भी प्रकार से घाटे का सौदा नजर नहीं आता है. 

साथ ही साथ आपको यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि 5G टेक्नोलॉजी में डाटा कंजप्शन अधिक होगा अर्थात जो कार्य 4G नेटवर्क में 1GB के अंदर हो जाता है, वह कार्य 5G नेटवर्क में 1GB से अधिक डाटा के अंदर होगा. 

रेडमी A2 प्लस फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस

 
इस नजरिए से भी 4G टेक्नोलॉजी काफी किफायती नजर आती है और लंबे समय तक इसका प्रयोग करने में कोई नुकसान नहीं है. हालांकि आपको यह भी सुनिश्चित करना है कि आपका कार्य क्या वर्तमान समय में उपस्थित डाटा नेटवर्क स्पीड से अच्छी तरह चल जाता है.

शाओमी रेडमी A2+ प्राइस

रेडमी A2+ के एक से अधिक वेरिएंट मार्केट में लांच होने वाले हैं. सबसे सस्ता और वैरीअंट ₹6499 की कीमत में उपलब्ध होगा. जिसे इस फोन की लोएस्ट प्राइस के रूप में देखा जा रहा है.

यहां हम 2GB रैम  / 32GB स्टोरेज वाले मोबाइल कीमत की बात कर रहे हैं. अगर आप 4GB रैम और 64GB स्टोरेज कैपेसिटी का मोबाइल खरीदते हैं तो उसकी कीमत अधिक होगी. 

रेडमी A2 प्लस फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस

{getButton} $text={Current Price} $icon={preview} $color={#67001a}

कस्टमर रिव्यू

इस मोबाइल के विषय में कस्टमर के रिव्यूज प्राप्त होने लगे हैं, और इस प्राइस रेंज को लेकर कस्टमर ने काफी पॉजिटिव रिव्यूज इस मोबाइल फोन के विषय में दिए हैं, हम सभी जानते हैं कि यह मोबाइल फोन एक लो बजट मोबाइल फोन है, और इस मोबाइल फोन से हमें बहुत बड़ी एक्सपेक्टेशन नहीं है, इस बात को ध्यान में रखते हुए कुछ रिव्यू जिस प्रकार से हैं.

  • इस प्राइस रेंज में 5000 एमएएच की बैटरी काफी अच्छा ऑप्शन नजर आ रहा है. इसके बैटरी बैकअप और बैटरी कैपेसिटी को लेकर कस्टमर द्वारा पॉजिटिव रिव्यू दिया गया है.
  • बैटरी लाइफ काफी अच्छी है, काफी लंबे समय तक यह साथ निभाती है. इससे इसे सेकंड मोबाइल फोन के रूप में इस्तेमाल करने वाले कस्टमर काफी खुश हैं.
  • कस्टमर्स के अनुसार इसकी वर्ल्ड बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है हाथ में काफी अच्छा नजर आता है.
  • कस्टमर्स के अनुसार यह है मोबाइल फोन हेवी वर्क के लिए बिल्कुल भी नहीं है. लंबे समय तक प्रयोग करने पर यह गर्म हो जाता है. आप इसके साथ लंबे समय तक यूट्यूब, व्हाट्सएप, यूपीआई, गेमिंग जैसे भारी काम बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं.
  • मोबाइल फोन के कैमरे की बात की जाए तो तुलनात्मक दृष्टि से मोबाइल कैमरा अच्छा नहीं है.
  • स्पीकर की ध्वनि औसत ही है.
  • कस्टमर का मानना है कि जो यूजर अपने रोजमर्रा के जीवन में मोबाइल फोन का प्रयोग कम करते हैं उनके लिए यह एक बहुत अच्छा ऑप्शन है.
  • मोबाइल के द्वारा एंटरटेनमेंट के नजरिए से यह मोबाइल फोन उतना अच्छा सिद्ध नहीं होता है.
  • इस मोबाइल फोन में सिक्योरिटी के नजरिए से फिंगरप्रिंट स्कैनर सुविधा दी गई है. यह एक बहुत अच्छी कोशिश है. इससे कस्टमर काफी संतुष्ट नजर आते हैं. 
  • बेसिक, अधिकांश सामान्य सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं जैसे धीमा वीडियो रिकॉर्ड, होम स्क्रीन आइकन की व्यवस्था, स्क्रीनशॉट आदि.
  • फोन को अनलॉक करने के लिए बेसिक पैटर्न गायब है. केवल पिन उपलब्ध है. कस्टमर से प्रसन्न नहीं है.
  • कस्टमर के अनुसार सामान्य समान रेंज के दूसरे मोबाइल फोन में जो सुविधाएं है. वह इस मोबाइल फोन में उन्हें नजर नहीं आई है. हालांकि दूसरे मोबाइल फोन के सॉफ्टवेयर पुराने हैं जो लंबे समय तक नहीं रहेंगे.

मोबाइल फोन हमारी नजर में

  • मोबाइल फोन 5000 एमएएच बैटरी के साथ आ रहा है. यह अपने आप में काफी अधिक कैपेसिटी की बैटरी होती है. आजकल हर मोबाइल के अंदर 5000 एमएएच की बैटरी ही आ रही है, चाहे वह मोबाइल फोन बजट फोन हो या फिर अधिक प्राइस का मोबाइल फोन होता है. बजट फोन में इस प्रकार की बैटरी एक फीचर्स के रूप में ली जा सकती है
  • मोबाइल फोन 10 W फास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है. अब से कुछ समय पहले की तुलना में यह काफी तेज गति से चार्ज होगा, लेकिन अब 33W से लेकर 67W तक के फास्ट चार्जिंग मोबाइल आ रहे हैं. उनकी तुलना में यह स्पीड थोड़ा कम है. लेकिन प्राइस के नजरिए से काफी अच्छी है.
  • मोबाइल फोन के कैमरे से आपको बहुत अधिक उम्मीद नहीं लगानी चाहिए हालांकि रेडमी के फोन कैमरे काफी अच्छे होते हैं आप एक औसत कैमरे की उम्मीद कर सकते हैं. लेकिन कंपनी दावा कर रही है कि इसकी द्वारा ली गई फोटो अच्छी क्वालिटी की होंगी.
  • इस मोबाइल के अंदर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर फैसिलिटी उपलब्ध हो रही है, जो आपके मोबाइल के अंदर आपके डेटा की सिक्योरिटी के उद्देश्य से काफी अच्छी फैसिलिटी इस कीमत में है.
  • फिंगरप्रिंट स्केनर को छोड़कर कोई भी दूसरी प्रीमियम टेक्नोलॉजी इस मोबाइल फोन के अंदर आपको नजर नहीं आएगी. क्योंकि यह एक मिनिमम कीमत में आपको मोबाइल फोन मिल रहा है. इसलिए दूसरी डिवाइस को कंट्रोल करना या दूसरी फैसिलिटी इस मोबाइल के अंदर आपको नहीं मिलेगी. मात्र बेसिक आवश्यकता ओं की पूर्ति हेतु यह मोबाइल है.
  • यह एक गेमिंग मोबाइल नहीं है छोटे लेबल के लाइटवेट कुछ गेम्स आप खेल सकते हैं उसमें भी आपको अच्छी परफॉर्मेंस मिले यह जरूरी नहीं. गेम्स के अंदर डिस्प्ले इतना अच्छा नहीं रहेगा. हालांकि डिस्प्ले इतना भी खराब नहीं होगा कि आपका एक्सपीरियंस बिल्कुल बेकार रहे.
  • मोबाइल का लुक एंड फील काफी शानदार है यह आपके हाथ में काफी अच्छा नजर आएगा.
  • आप मोबाइल के अंदर दो नैनो सिम प्रयोग कर सकते हैं, और दोनों सिम के साथ आपको डेडीकेटेड मेमोरी स्लॉट उपलब्ध रहेगा जो एक अच्छी बात है. आप स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं.
  • अभी तक की जानकारी के अनुसार यह मोबाइल फोन एंड्राइड 12 GO एडिशन पर चलेगा, हालांकि अब एंड्रॉयड 13 फ्रिक्वेंटली उपलब्ध है. यहां इस नजरिए से यूजर्स थोड़ा डिसएप्वाइंट हो सकते हैं. यह भी संभव है कि फ्यूचर में एंड्राइड 13 वर्जन के साथ अपडेट आए.
  • जो एक नॉर्मल यूजर की आवश्यकता होती है जैसे कि कॉलिंग करना फोटो लेना वीडियो बनाना अपने डेटा को सुरक्षित रखना यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस होना यह सब सुविधाएं आपको इस फोन के अंदर मिलेंगी बहुत अधिक टेक्निकल रिक्वायरमेंट यह मोबाइल फोन पूरा नहीं करेगा.
  • अगर आप मोबाइल फोन पर हेवी गेम यह अधिक मल्टीटास्किंग करते हैं तो मोबाइल की स्पीड में आपको अंतर नजर आएगा कई बार यह आपको हैंग होता भी नजर आ सकता है यह आपको यह समझना है कि मोबाइल फोन की कैपेसिटी क्या है.
  • मोबाइल फोन को खरीदने से पहले आप मोबाइल फोन खरीदने के उद्देश्य को अवश्य जांचें . मोबाइल फोन लाइट यूजर्स के लिए और एक फोन के अलावा दूसरा फोन की आवश्यकता को यह मोबाइल फोन अवश्य पूरा करेगा जिससे कस्टमर बिल्कुल भी निराश नहीं होगा.

    फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

    रेडमी A2+ मोबाइल फोन एक बजट फोन है. जिसे बेसिक यूज़ के लिए या सेकंड मोबाइल के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है. इस मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है.

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: MIUI 12 | Andriod 12
  • कैमरा: 8 MP ड्यूल रियर कैमरा + 0.08MP डेप्थ कैमरा | 5 MP फ्रंट कैमरा
  • प्रोसेसर:  Mediatek Helio G36 (12 nm) Quad-core (4x2.2 GHz Cortex-A53 & 4x1.7 GHz Cortex-A53)
  • मेमोरी: 2GB RAM
  • स्टोरेज: 32 GB Storage
  • बैटरी बैकअप: 5000 mAH
  • रेजोल्यूशन: 720 x 1600 pixels {रेजोल्यूशन के बारे में
  • वायरलेस कम्युनिकेशन: ब्लूटूथ एंड वाईफाई
  • जीपीएस: यस
  • कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी: ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी
  • डिस्पले टेक्नोलॉजी: IPS  LCD, 400 nits (typ)
  • चार्जर: 10 W (फास्ट चार्जिंग)
  • सिम: Dual SIM (nano+nano)  (4G+4G)
  • टेक्नोलॉजी : GSM / HSPA / LTE
  • वजन: 192 ग्राम

मोबाइल फीचर

  • वाइब्रेशन मोटर,
  • FM radio
  • Video 1080p@30fps
  • एचडी प्लस डिस्प्ले
  • 269 PPI, IPS  LCD
  • 626 आवर्स स्टैंडबाई टाइम
  • 33 आवर्स रीडिंग
  • 28 आवर्स कॉलिंग
  • 19 आवर्स वीडियो प्ले
  • मल्टीटास्किंग एंड पावर एफिशिएंट प्रोसेसर 
  •  9.1mm thickness 
  • स्टाइलिश एंड ट्रेंडी डिजाइन
  • microUSB 2.0
  • 3.5 एमएम जैक 
  • लाउडस्पीकर
  • Accelerometer
  • फिंगरप्रिंट सेंसर


और नया पुराने