Redmi 11 Prime 5G | रेडमी 11 प्राइम यूजर रिव्यू, प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन

शाओमी कंपनी ने रेडमी ब्रांड के नीचे लोअर मिडल प्राइस में 5G फोन लॉन्च किया है, जो 5G टेक्नोलॉजी के नजरिए से एक आकर्षक प्राइस के अंदर आपको मिल रहा है.

अगर आप लगभग 12000 के आसपास अपना बजट रखते हैं और आपको एक 5G फोन चाहिए तो आप रेडमी 11 प्राइम का रिव्यु ले सकते हैं.

{tocify} $title={Table of Contents}

जैसे कि ऑनलाइन अधिकतर मोबाइल फोन के ऊपर रोजाना कोई ना कोई डील चलती है, तो ऐसे में जब भी यह फोन आपको डील के अंतर्गत नजर आता है, तो यह आपको लगभग ₹12000 से लेकर ₹13000 तक की कीमत में उपलब्ध हो जाएगा.

Redmi 11 Prime 5G | रेडमी 11 प्राइम यूजर रिव्यू, प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन


आज हम आपके सामने रेडमी 11 प्राइम मोबाइल सेट के यूजर रिव्यु, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को लेकर एक छोटा सा आर्टिकल प्रस्तुत कर रहे हैं.  हमें उम्मीद है, अगर आपको इस फोन में इंटरेस्ट है, तो यह इंफॉर्मेशन आपके काफी काम आएगी.

5G टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन

धीरे-धीरे पूरा वर्ल्ड 5G टेक्नोलॉजी की तरफ जा रहा है ऐसे में अब 5G टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन की मार्केट लगातार बढ़ती चली जा रही है.  अगर आप  इंटरनेट के यूजर है तो ऐसे में आपके पास भी एक 5G मोबाइल फोन होना आवश्यक हो गया है.

5G टेक्नोलॉजी के माध्यम से इंटरनेट गति आपको 4G टेक्नोलॉजी से मिलने वाली इंटरनेट गति से कई गुना अधिक प्राप्त होगी. जिससे आप इंटरनेट के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को और अधिक सुगमता से कम समय में कर पाएंगे.

इसके लिए आपके पास 5G टेक्नोलॉजी से जुड़ने के लिए एक माध्यम की आवश्यकता है जो आपका 5G स्मार्टफोन हो सकता है. एक किफायती कीमत में यह फोन आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.

रेडमी 11 प्राइम प्राइस

₹15999 की कीमत में शुरुआती कीमत से स्टार्ट यह स्मार्टफोन अब आपको ₹2000 से लेकर ₹3000 तक की डिस्काउंट वैल्यू के साथ उपलब्ध है. समय-समय पर ऑनलाइन मेगा डील के अंतर्गत इस मोबाइल फोन की कीमत ₹1000 से लेकर ₹2000 तक और कम हो जाती है.

 ऐसे में यह आपको लगभग ₹12000 की कीमत में भी प्राप्त हो सकता है. धीरे धीरे जैसे-जैसे नए फोन नई टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में आते जाएंगे, वैसे-वैसे इस फोन की कीमत और कम हो जाएगी और आने वाले समय में यह फोन आपको ₹10,000 से लेकर ₹12000 की कीमत में भी नजर आए तो आश्चर्य वाली बात नहीं होनी चाहिए. 



{getButton} $text={Redmi 11 Prime Current Price} $icon={preview}

रेडमी 11 प्राइम रिव्यू (My point of view)

5G मोबाइल सिस्टम आज के समय में 15000 से ऊपर की कीमत में ही प्राप्त हो रहे हैं. इनकी कीमत 20000 रुपए से शुरू होती है. लेकिन यह आपको ₹15000 से कम कीमत में 5G टेक्नोलॉजी के साथ मोबाइल उपलब्ध हो रहा है तो यह एक अच्छा ऑप्शन है.

  • 5G टेक्नोलॉजी समय के साथ साथ जोर पकड़ती जा रही है और यह भविष्य की टेक्नोलॉजी है, तो इसके साथ जाना एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है.
  • यह एक बजट फोन है और 5G टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है तो आपको बाकी कॉन्फ़िगरेशन पर थोड़ा सा कंप्रोमाइज तो करना ही होगा. लेकिन 5G मोबाइल फोन होने के नाते इसकी बाकी कॉन्फ़िगरेशन भी काफी अच्छी मानी जा सकती है.
  • 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ यह फोन आता है. अगर आप कैमरे की सेटिंग अच्छे से कर पाने में सक्षम रहते हैं, तो आप अच्छे फोटो क्लिक कर सकते हैं. अगर कैमरा सिस्टम मैक्रो लेंस के साथ आता तो फोटो की क्वालिटी और अच्छी हो सकती थी.
  • नाइट मोड है लेकिन मुझे यह बहुत प्रभावी नहीं लगा. वीडियो के संदर्भ में, डिवाइस आगे और पीछे के कैमरों के लिए 30fps पर 1080p रिकॉर्डिंग  सपोर्ट करता है. मुख्य कैमरे से दिन की रोशनी में शूट किए गए वीडियो न्यूट्रल कलर में आते हैं, लेकिन इनमें स्टेबलाइजेशन की कमी है. कम रोशनी में, डिस्टॉर्शन दिखाई देता है.
  • मोबाइल फोन की डिस्प्ले ब्राइटनेस अच्छी होने की वजह से बाहरी वातावरण में फोन प्रयोग करने में असुविधा नहीं होती है.
  • मोबाइल फोन की स्पीकर की क्वालिटी और अच्छी हो सकती थी हालांकि कभी-कभी डिवाइस टू डिवाइस फर्क आ जाता है. यह कमी आपको तभी नजर आएगी जब आप मोबाइल फोन पर स्पेशल साउंड इफेक्ट के साथ म्यूजिक सुनते हैं.
  • फोन का डिजाइन काफी अच्छा है हाथ में मोबाइल फोन अच्छा नजर आता है.
  • बैटरी बैकअप काफी अच्छा है मगर आप हैवी यूजर है तो आपको यह परेशान कर सकता है.
  • आजकल वेरी फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ स्मार्ट फोन आ रहे हैं लेकिन इस फोन में आपको इतनी फास्ट चार्जिंग सर्विस नहीं मिलेगी.

 जैसा कि हमने कहा है कि 5G मोबाइल फोन  काफी अधिक कॉस्टली है, और यह लो कॉस्ट में मोबाइल फोन आपके सामने प्रस्तुत है.  साथ ही साथ इस रेंज के दूसरे 4G मोबाइल में जो भी सुविधाएं या टेक्नोलॉजी उपलब्ध है उनको भी इस फोन के अंदर मैच कराने की कोशिश की गई है. तो ऐसा हो सकता है कि फोन के हार्डवेयर की क्वालिटी से कंप्रोमाइज किया गया हो तो ऐसे में परफॉर्मेंस पर फर्क अवश्य आता है.

5G मोबाइल के नजरिए से एक्सक्लूसिव प्राइस में यह मोबाइल फोन प्रस्तुत किया गया है लो बजट में भी आप 5G सर्विसेज का आनंद ले पाएंगे.

अगर आपको लो प्राइस में 5G फोन कि सर्विस चाहिए तो आपको मोबाइल फोन की दूसरी सर्विसेज में कंप्रोमाइज तो करना ही होगा इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन उसके बाद भी यह फोन काफी अच्छा है इसे खरीदा जा सकता है.

रेडमी 11 प्राइम कस्टमर रिव्यू

  • ड्यूल कैमरा है इसलिए फोन के अंदर आप को क्वॉड कैमरा फैसिलिटी नहीं मिलेंगी. पिक्चर क्वालिटी की शिकायत इसके यूजर कर रहे हैं. 10 में से 6.6 नंबर यूजर्स दे रहे हैं.
  • 5000mh बैटरी के साथ यह फोन आता है लेकिन यूजर दूसरे फोन की तुलना में यह महसूस कर रहे हैं कि इसकी चार्जिंग कैपेसिटी थोड़ा सा कम है. हालांकि बैटरी की चार्जिंग लाइफ करंट के खर्च पर निर्भर करती है. 10 में से 7.2 नंबर यूजर्स दे रहे हैं.
  • इस फोन के यूजर से एक मजबूत फोन मानते हैं. इसके लिए वह इसे 10 में से 7.6 नंबर देते हैं.
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी 10 में से 7.4 नंबर प्रदान करते हैं.
  • वैल्यू फॉर मनी के नजरिए से भी यह फोन 10 में से 7.4 अंक प्राप्त करता है, जो अपने आप में काफी अच्छा माना जा सकता है. यह फोन की ओवरऑल रेटिंग को दिखाता है, और कस्टमर सेटिस्फेक्शन की तरफ इशारा करता है.
  • कस्टमर से 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में काफी अच्छा फोन मानते हैं और इसे रिकमेंट करते हैं.
  • कई कस्टमर आज के समय में यह फोन तुलनात्मक दृष्टि से देर से चार्ज होता है. यह सत्य है, हालांकि कस्टमर सजेशन देते हैं कि कवर उतारकर अगर चार्जिंग की जाए तो चार्जिंग थोड़ा फास्ट होती है. यह टिप कुछ यूजर्स के लिए काम की हो सकती है.
  • कस्टमर यह भी शिकायत करते हैं कि दूसरे मोबाइल फोन की तुलना में इसकी बैटरी थोड़ा जल्दी खर्च हो जाती है, लेकिन इसे हम एप्लीकेशन ऑप्टिमाइज करके कंट्रोल कर सकते हैं.

फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

Redmi 11 Prime एक बढ़िया मोबाइल फोन सिद्ध हुआ है. इसके प्रयोग करता काफी हद तक इससे संतुष्ट नजर आते हैं. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से हैं.

  • ऑपरेटिंग सिस्टम: MIUI 13 | एंड्राइड12
  • कैमरा: 50 MP Dual Cam + 2MP डेप्थ कैमरा  | 8 MP फ्रंट कैमरा
  • प्रोसेसर:  MediaTek Dimensity 700 with 5G | 7nm  Octa-core Up to 2.2 GHz 
  • मेमोरी: 4GB  RAM 
  • स्टोरेज: 64GB UFS 2.2 Storage
  • रिफ्रेश रेट: 90Hz FHD {रिफ्रेश रेट क्या है}
  • बैटरी बैकअप: 5000 mAH (वीडियो रिकॉर्डिंग 9.5hr | गेमिंग 12.5hr | यूट्यूब वीडियो 22 घंटे)
  • रेजोल्यूशन: 1080x2400 पिक्सेल {रेजोल्यूशन के बारे में
  • ऑडियो जैक: 3.5 mm
  • वायरलेस कम्युनिकेशन: Cellular, ब्लूटूथ एंड वाईफाई
  • जीपीएस: True
  • कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी: ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी, Infrared
  • डिस्पले टेक्नोलॉजी:  FHD+
  • चार्जर: 18 W (फास्ट चार्जिंग) |
  • सिम: Dual SIM (nano+nano)  (5G+5G)
  • वजन: 200 ग्राम 
  • 22.5 W inbox charger

मोबाइल फीचर

  • वाइब्रेशन मोटर,
  • कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3  प्रोटेक्शन,
  • IR ब्लास्टर,
  • 3.5mm जैक
  • रैम बूस्टर up to 8GB
  • UFS 2.2 Storage | Ultra-fast storage
  • IP53 Protection
  • 18W फास्ट चार्जिंग
  • FHD+ (FHD+ means the screen has a resolution of 1080p)
  • ब्राइट डिस्प्ले | 400 nits ब्राइटनेस
  • 5G Mobile Network सपोर्ट
  • With 5G फास्ट डाउनलोडिंग | 7-बैंड सपोर्ट | स्टेबल कनेक्टिविटी | अल्ट्रा लो लेटेंसी
  • Dedicated Micro SD Slot
  • Power efficient processor
  • Splash proof design

कैमरे की विशेषताएं

  • 50MP Camera
  • 2MP Depth सेंसर
  • वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
  • शॉर्ट वीडियो
  • पैनारोमा
  • डॉक्यूमेंट मोड सपोर्ट
  • Time-Lapse
  • Portrait
  • प्रो मोड
  • नाइट मोड

बॉक्स में क्या है

  • Redmi 11 Prime 5G,
  • पावर एडॉप्टर,
  • यूएसबी केबल,
  • सिम इजेक्ट टूल,
  • वारंटी कार्ड,
  • यूजर गाइड,
  • क्लियर सॉफ्ट केस,
  • फोन पर प्री-एप्लाइड स्क्रीन प्रोटेक्टर
और नया पुराने