चाइनीस कंपनी शाओमी द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI के नाम से जाना जाता है. उनका लेटेस्ट वर्जन MIUI 13 मार्केट में आ गया है. जो मुख्य रूप से शो मी कंपनी के द्वारा बनाए गए मोबाइल फोन में या अन्य चाइनीस कंपनियों के द्वारा बनाए जाने वाले फोन में प्रमुख रूप से पाया जाता है.
यह ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भी मिलकर कार्य करता है. इसका प्रमुख कार्य शुरुआती समय में डिजाइनिंग को लेकर था, लेकिन अब यह MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम के फंक्शन पर भी फोकस कर रहा है.
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह अपनी फंक्शनैलिटी को लगातार अपडेट करता चला आ रहा है.
MIUI 13 का सपोर्ट आपको शाओमी और रेडमी के मोबाइल फोन में सबसे पहले नजर आएगा, जहां आप अच्छे यूजर एक्सपीरियंस को एंजॉय कर सकते हैं.
MIUI 13 में तीन प्रमुख एरिया पर काम किया गया है. इसमें परफॉर्मेंस, मल्टीटास्किंग फीचर्स और रीडिफाइंड डिजाइन शामिल है. इसमें नया फाइल लेवल स्टोरेज सिस्टम दिया है.
इस ऑपरेटिंग सिस्टम के इस वर्जन के अंदर फाइल स्टोरेज सिस्टम को और अधिक ऑप्टिमाइज कर दिया गया है.
रैम कंजूमिंग टेक्नोलॉजी को ऑप्टिमाइज क्या गया है.
इसमें कोशिश की गई है कि बैटरी लाइफ 10 परसेंट अधिक हो जाए.
आइए चर्चा करते हैं इस ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ नए फीचर्स के बारे में….
न्यू डिजाइन फंक्शनैलिटी
डिजाइन से संबंधित काफी सारी विजेट्स को इंक्लूड किया गया है जो एक अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देने में सक्षम रहेंगे. जैसे कि एमआई होम, एमआई गैलरी, स्टेप्स, नोट्स, रोलिंग डाइस, टॉसिंग ए कॉइन और वेदर इत्यादि.
लुक एंड फील से संबंधित कुछ नए अपडेट इस प्रकार से हैं
- लाइव वॉलपेपर की सुविधा
- डिफॉल्ट Mi लॉन्चर पर थर्ड पार्टी आइकन सपोर्ट
- 8K टाइम-लैप्स सेटिंग कैप्चर करना
- नया स्क्रीनशॉट एडिटर
- Mi सेंस फॉन्ट
- कंट्रोल सेंटर रीफ्रेश
- वन-हैंडेड मोड (जैसे iOS रीचैबिलिटी)
- कलर स्कीम सेटिंग्स के अंदर ए़डेप्टिव कलर्स (आईओएस ट्रू-टोन फीचर जैसा)
- स्मार्ट साइडबार
प्राइवेसी फीचर इंप्रूव्ड
कोशिश की गई है कि आपके प्राइवेट डाटा का एक से जल्दी से दूसरी एप्स को ना प्राप्त हो, आप से परमिशन की आवश्यकता पर बल दिया गया है.
धोखेबाज एप्स से सुरक्षा के इंतजाम भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम में दिए गए हैं हालांकि यह कितने सक्षम होते हैं यह यूजर एक्सपीरियंस के बाद ही पता चलेगा.
बग फिक्स किए गए
एमआईयूआई के प्रीवियस वर्जन में जितने भी बग निकल कर आए थे, उन्हें इस वर्जन में फिक्स कर दिया गया है. इससे ऑपरेटिंग सिस्टम की एफिशिएंसी और क्षमता में काफी वृद्धि हुई है.