रेडमी नोट इलेवन (11) 4G प्राइस, रिव्यू, फीचर एंड स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 11 एक वर्तमान समय में लोकप्रिय मोबाइल फोन है, जो भारत की 70 परसेंट मोबाइल यूजर्स की जेब को सूटेबल लगता है.

ये कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन है और क्या है इसकी खासियत, कमियां और खूबियां. इस रिव्यू में इन सब पहलूओं पर नजर डालते हैं.

{tocify} $title={Table of Contents}

भारत में 5G का विकास तेजी से हो रहा है. लेकिन अभी 2 से 3 साल तक 5G जन-जन तक पहुंचने में इतना समय अवश्य लेगा.

रेडमी नोट 11 4G प्राइस, रिव्यू, फीचर एंड स्पेसिफिकेशन

   
क्योंकि अभी तक 4G भारत में सही तरीके से सभी जगह नहीं पहुंचा है. इसलिए 4G मोबाइल लेना अभी तक घाटे का सौदा नहीं है. 5G मोबाइल के द्वारा मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन काफी फास्ट होता है, इस वजह से इंटरनेट की खपत भी ज्यादा होती है.

रेडमी नोट एक बेस्ट सेलिंग सीरीज है जिसका भारत में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस रहा है और इसके मोबाइल को मोबाइल लवर्स द्वारा काफी सराहा गया है, खरीदा गया है.

रेडमी नोट 11 प्राइस

रेडमी नोट 11 मोबाइल फोन का बेसिक प्राइस ₹17999 से शुरू हुआ था समय के साथ-साथ इसकी कीमत कम हो रही है और वर्तमान समय में ₹12000 से ₹13000 के बीच में इसकी कीमत है. आने वाले समय में इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी.

साथ ही साथ अमेजॉन जैसी वेबसाइट समय-समय पर डील ऑफर भी देती है. उस वक्त इन मोबाइल फोंस की कीमत और भी कम हो जाती है. कई यूजर्स को यह 12000 से कम कीमत में भी प्राप्त हुआ है.

कस्टमर रिव्यू

इस फोन को परचेस करने वाले जितने भी कस्टमर से उनके द्वारा इसे ओवरऑल गुड रेटिंग प्रदान की गई है. 10 में से 8 लोग इसकी परफॉर्मेंस से प्रसन्न है.

लगभग ₹12000 की  रेंज में यह मोबाइल एक अच्छा मोबाइल सिद्ध हुआ है.

इस फोन को 10 में से 8.2 की ओवरऑल रेटिंग प्राप्त है.

यह रेटिंग अपने आप में काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है. प्रत्येक व्यक्ति की अपनी समझ के अनुसार अपनी अपनी एक्सपेक्टेशन, किसी भी प्रोडक्ट से होती है.

कभी-कभी आवश्यकता के अनुसार प्रोडक्ट की कोई फंक्शनैलिटी काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर सकती है और और वही फंक्शनैलिटी कभी-कभी एक्सपेक्टेशन पर खरी नहीं उतरती है. यह व्यक्ति की अपनी आवश्यकता पर निर्भर करता है. उस परिस्थिति में प्रोडक्ट की गुणवत्ता रेटिंग प्रभावित होती है.

  • रेडमी नोट 11 की बैटरी परफॉर्मेंस काफी अच्छी मानी गई है. इसे 10 में से 8 की रेटिंग प्राप्त है.
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर एक सेंसेटिव फंक्शनैलिटी है. यह मोबाइल की सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ मुद्दा है. इसे 10 में से 7.8 की रेटिंग प्राप्त है.
  • मोबाइल के वेट को लेकर भी इसके यूजर्स काफी संतुष्ट नजर आते हैं. इसे 10 में से 7.6 की रेटिंग प्राप्त है.
  • कैमरा क्वालिटी को लेकर कस्टमर इतने खुश नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी कीमत के अनुरूप कैमरे की क्वालिटी से कस्टमर प्रसन्न भी हैं. इसे 10 में से 6.4 की रेटिंग प्राप्त है.

(हालांकि कैमरा प्रयोग करते समय कैमरे की सेटिंग और वातावरण की लाइट का भी प्रभाव पिक्चर क्वालिटी पर आता है जिसे यूजर्स के द्वारा मैनेज किया जाता है)


{getButton} $text={Redmi Note 11 Current Price} $icon={preview} $color={#67001a}

  • अगर कंपलीट पैकेज की बात की जाए तो इसे 10 में से 8.2 की रेटिंग प्राप्त है जो अपने आप में काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है. यह अपनी कीमत में एक अच्छा प्रोडक्ट सिद्ध हुआ है.
  • काफी कस्टमर्स के द्वारा इसकी कैमरे की गुणवत्ता की शिकायत भी की गई है. इस रेंज में कुछ कैमरे उस मोबाइल कैमरे इससे अच्छी क्वालिटी के उपलब्ध हो सकते हैं. कुछ कस्टमर टेक्निकल काफी स्ट्रांग होते हैं उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि इसकी कलर सेटिंग ठीक से कर ली जाए तो कैमरे द्वारा ली गई पिक्चर्स काफी अच्छी आती है.
  • मोबाइल तेज और स्मूथ काम करता है. इसे भी यूजर्स ने माना है.
  • इसके नए नए अपडेट लगातार आते रहते हैं जो मोबाइल को हमेशा अपडेट रखते हैं.
  • बैटरी लाइफ इसकी बहुत अच्छी मानी गई है. यह बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है. जिससे काफी समय बचता है. इस क्षमता से कस्टमर्स काफी खुश है.
  • इसके स्पीकर की क्वालिटी को अच्छा माना गया है.
  • डिस्प्ले काफी आकर्षक है.
  • स्पीकर की वॉइस क्वालिटी को भी अच्छा माना गया है.
  • सिंपल गेम में अच्छी परफॉर्मेंस देखी गई है.
  • इसका वेट ठीक है ना अधिक ना कम
  • पतला और मजबूत

फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 11 एक बढ़िया मोबाइल फोन सिद्ध हुआ है. इसके प्रयोग करता काफी हद तक इससे संतुष्ट नजर आते हैं. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से हैं.

मोबाइल बॉक्स में क्या-क्या है

Redmi Note 11, पावर एडॉप्टर, USB केबल, सिम इजेक्ट टूल, वारंटी कार्ड, यूजर गाइड, क्लियर सॉफ्ट केस, फोन पर प्री-एप्लाइड स्क्रीन प्रोटेक्टर

मोबाइल फीचर

  • इमर्सिव ऑडियो अनुभव के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स,
  • डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा सुरक्षित,
  • 3.5 mm जैक,
  • आईआर ब्लास्टर,
  • समर्पित माइक्रो एसडी स्लॉट,
  • Z-अक्ष रैखिक वाइब्रेशन मोटर,
  • Splash,
  • पानी और धूल प्रतिरोधी- IP53

कैमरे की विशेषताएं

50 MP AI क्वाड कैमरा सेटअप 8MP अल्ट्रावाइड-FOV 118 डिग्री 2 MP मैक्रो सेंसर 2 MP डेप्थ सेंसर पोर्ट्रेट | पैनारोमा | टाइम लैप्स | प्रो मोड | नाइट मोड | लघु वीडियो मोड | अल्ट्रा वाइड-एंगल distortion correction | कस्टम वॉटरमार्क | दस्तावेज़ मोड | एचडीआर | एआई सीन डिटेक्शन | वीडियो मैक्रो मोड | मूवी फ्रेम | Time burst | गूगल लेंस| एआई वॉटरमार्क | स्लो मोशन

More Similar Phone

निष्कर्ष

रेडमी नोट इलेवन 4G मोबाइल इंटरनेट सर्विस के नजरिए से एक अच्छा फोन है. यह मिडिल क्लास यूजर्स के लिए काफी कॉस्ट इफेक्टिव फैसिलिटी के साथ एक अच्छा ऑप्शन नजर आता है.

 जहां आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से संबंधित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी नजर आते हैं. अगर आप नया फोन लेना चाहते हैं, तो इस फोन के बारे में भी सोच सकते हैं.

और नया पुराने