शाओमी द्वारा रेडमी 11 सीरीज के मोबाइल काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं. उसी श्रेणी में रेडमी 11pro एक अपर मिडल लेवल मोबाइल है, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है, और जिसके रिजल्ट काफी अच्छे नजर आ रहे हैं.
{tocify} $title={Table of Contents}
आज हम आपको इस मोबाइल फोन के क्या क्या फीचर है, क्या कमियां है, क्यों लेना चाहिए, कैसे खरीदें.
ऐसे ही काफी सारे प्रश्न यूजर्स के मन में उठते हैं. उनका जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं.
साथ ही साथ हम यहां पर मोबाइल यूजर्स के द्वारा इसके ऊपर क्या कमेंट किए गए हैं, अर्थात यूजर रिव्यु के बारे में भी चर्चा करेंगे.
4G SmartPhone
यह एक 4G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला मोबाइल फोन है. हालांकि 5G मोबाइल फोन भी मार्केट में आ रहे हैं. लेकिन 2 से 3 साल तक 4G टेक्नोलॉजी मार्केट से कहीं नहीं जाने वाली है. इसलिए 4G मोबाइल लेना घाटे का सौदा नहीं है.
दूसरी बात 5G टेक्नोलॉजी वाले मोबाइल फोन में इंटरनेट काफी तेज गति से चलता है. इससे इंटरनेट एक्सपीरियंस तो अच्छा होगा, लेकिन इंटरनेट की खपत बहुत अधिक बढ़ जाएगी. इसके पीछे कुछ टेक्निकल कारण है. उस पर चर्चा नहीं करेंगे, मात्र यह समझ लीजिए कि इंटरनेट जितनी तेज गति से चलता है, इंटरनेट की खपत किसी भी टास्क में उतनी ही ज्यादा होती है.
4G टेक्नोलॉजी में भी मोबाइल की खपत 3G टेक्नोलॉजी की तुलना में अधिक होती है लेकिन 5G टेक्नोलॉजी की तुलना में कम होती है. इसलिए अभी के समय 4G फोन लेना डाटा सेविंग के नजरिए से फायदेमंद नजर आता है.
5G टेक्नोलॉजी में भी 4G फोन सपोर्ट करेंगे, इसमें कोई दो राय नहीं है. और यह बात भी उतनी ही सत्य है कि 4G डाटा नेटवर्क अभी भी काफी अच्छी स्पीड देता है.
रेडमी नोट 11 प्रो प्राइस
बहुत सारी मोबाइल कंपनी ऑनलाइन मोबाइल फोन बेचने के लिए अलग मॉडल तैयार करती है, और लोकल मार्केट में बेचने के लिए अलग मॉडल लॉन्च करती है. यह ट्रेंड भारत में भी चल रहा है.
यह मॉडल ऑनलाइन आपको मिल जाता है. amazon.com के अनुसार इस फोन की कीमत ₹24999 से शुरू हुई थी.
आर्टिकल लिखे जाने तक इस फोन की कीमत ₹20000 से लेकर ₹22000 के बीच में है (8GB/128GB).
ऑनलाइन पोर्टल पर जब डील शुरू होती है तो किसी भी फोन की कीमत ₹1000 से लेकर ₹2000 तक और कम हो जाती है.
समय के साथ-साथ इस फोन की कीमत ₹15000 से लेकर ₹20000 के बीच में आ जाएगी.
क्योंकि जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी पुरानी होती जाती है, वैसे-वैसे नई टेक्नोलॉजी मार्केट में आने लगती है. नए फीचर्स के साथ मोबाइल फोन मार्केट में लॉन्च होते हैं तो पुरानी टेक्नोलॉजी मार्केट से तो आउट नहीं होती है, लेकिन उस टेक्नोलॉजी के प्राइस मार्केट में थोड़ा कम अवश्य हो जाते हैं, तो फ्यूचर में आप इस फोन की कीमत ₹15000 के आसपास भी देख पाएंगे.
रेडमी नोट 11 प्रो यूजर रिव्यूज
ओवरऑल यह फोन भी कस्टमर को काफी पसंद आया है 10 में से 8 रेटिंग के साथ यह फोन एक पसंदीदा फोन बन गया है.
यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है , जो कस्टमर को काफी पसंद आ रहा है.
कस्टमर का मानना है कि यह अपनी कीमत में काफी अच्छी सुविधाओं के साथ फोन आता है.
हालांकि कुछ कस्टमर इससे अधिक एक्सपेक्टेशन लगाकर बैठे थे तो यह उनकी एक्सपेक्टेशन पर इतना खरा नहीं उतरा है,जितने पसंद इन्हें रेडमी के पहले लॉन्च किए फोन आए थे. यह कुछ कस्टमर का ख्याल है.
67 W फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ यह उन कस्टमर को काफी पसंद आया है, जिनके पास चार्जिंग के लिए समय कम होता है. 15 मिनट से भी कम समय में 50% से ज्यादा बैटरी रिचार्ज हो जाती है. यह अपने आप में काफी बड़ी बात है.
वीडियो बनाने से संबंधित कुछ फीचर्स मोबाइल के अंदर नहीं है इससे कुछ कस्टमर नाराज भी है.
वर्तमान समय में यह एंड्रॉयड 11 को सपोर्ट कर रहा है, जबकि लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन उपलब्ध है, तो इसे भी कस्टमर एक कमी के तौर पर प्रजेंट कर रहे हैं. हालांकि मोबाइल प्रयोग करते समय इसका इतना महत्व नहीं है.
अधिकतर कस्टमर को इसकी कैमरा क्वालिटी काफी पसंद आई है लेकिन कुछ कस्टमर जो कैमरा टेक्नोलॉजी और फैसिलिटी को लेकर ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं, तो उनके लिए यह औसत कैमरा क्वालिटी वाला ही फोन है. कुछ कस्टमर इस प्राइस रेंज में इसे अच्छा कैमरा बताते हैं.
मेरे पर्सनल ओपिनियन के अनुसार वीडियो क्वॉलिटी और फोटो क्वालिटी अच्छी है. हालांकि 108 मेगापिक्सल कैमरे की बात करें तो उसके अनुरूप नहीं है.
मोबाइल के सामान्य यूज़र इसकी बैटरी लाइफ से काफी खुश नजर आते हैं तो वहीं हैवी यूजर के अनुसार बैटरी लाइफ औसत है.
वैल्यू फॉर मनी की बात करें तो कोई भी कस्टमर हंड्रेड परसेंट कभी भी सेटिस्फाइड नहीं होता है और ना ही इस मोबाइल फोन से कस्टमर पूर्ण रूप से सेटिस्फाइड है. अधिकतर कस्टमर 10 में से 6 से लेकर 8 तक के बीच में रेटिंग देते हुए नजर आ रहे हैं.
जितने अधिक मेगापिक्सल का कैमरा इस फोन के अंदर है. उसके अनुसार फ्रंट कैमरे से भी लोग इतने प्रसन्न नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि पिक्चर क्वालिटी मेगापिक्सल के अलावा और भी बहुत सारी दूसरी टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर पर भी निर्भर करती है.
फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 11 एक बढ़िया मोबाइल फोन सिद्ध हुआ है. इसके प्रयोग करता काफी हद तक इससे संतुष्ट नजर आते हैं. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से हैं.
- ऑपरेटिंग सिस्टम: MIUI 13
- कैमरा: 108 MP क्वाड रियर कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 2MP मैक्रो + 2MP डेप्थ कैमरा | 16 MP फ्रंट कैमरा
- प्रोसेसर: Mediatek Helio G96 Octa-core, Liquidcool technology
- मेमोरी: 6GB / 8GB RAM
- स्टोरेज: 64GB/128 GB UFS 2.2 Storage
- रिफ्रेश रेट: 120Hz FHD {रिफ्रेश रेट क्या है}
- बैटरी बैकअप: 5000 mAH (23 घंटे वीडियो या 34 घंटे कॉलिंग या 198 अवर्स म्यूजिक)
- रेजोल्यूशन: 1080x2400 पिक्सेल | 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो पर 395 पिक्सेल प्रति इंच (PPi) का पिक्सेल घनत्व {रेजोल्यूशन के बारे में}
- ऑडियो जैक: 3.5 एमएम
- वायरलेस कम्युनिकेशन: ब्लूटूथ एंड वाईफाई
- जीपीएस: यस
- कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी: ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी, Infrared
- डिस्पले टेक्नोलॉजी: SUPER AMOLED
- चार्जर: 67 वोल्ट (फास्ट चार्जिंग)
- सिम: Dual SIM (nano+nano) (4G+4G)
- वजन: 202 ग्राम
- एलेक्सा सपोर्ट
मोबाइल फीचर
- X अक्ष रैखिक वाइब्रेशन मोटर,
- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन,
- IR ब्लास्टर,
- 3.5mm जैक
- प्रोसेसर में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी | लंबे समय तक अच्छी परफॉर्मेंस
- रैम बूस्टर | रैम 11 जीबी तक बढ़ा सकते हैं
- डुअल स्टीरियो स्पीकर
- UFS 2.2 Storage | Ultra-fast storage
- IP53 Tested | Dust and Splash Proof
- 67W टर्बो चार्ज | 15 मिनट में पूरे दिन के लिए चार्जिंग
- सुपर एमोलेड डिस्प्ले
कैमरे की विशेषताएं
- 108MP HM2 प्राइमरी सेंसर
- 8MP अल्ट्रावाइड
- 2MP मैक्रो सेंसर
- 2MPडेप्थ सेंसर
- वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
- 1080p@30 fps तक स्लो मोशन सपोर्ट शॉर्ट वीडियो
- पैनारोमा
- डॉक्यूमेंट मोड सपोर्ट
- Time-Lapse
- Time-Lapse
- मूवी फ्रेम
- प्रो कलर मोड
- Timed Burst
- प्रो मोड
- नाइट मोड
आपके प्रश्न
क्या मोबाइल 5G सपोर्ट करता है?
नहीं
कैमरा क्वालिटी कैसी है?
एवरेज
क्या मोबाइल में एलेक्सा सपोर्ट है?
यस
क्या मोबाइल फोन वाटर प्रूफ है?
नहीं
क्या एफएम रेडियो सपोर्ट है?
यस
मोबाइल फोन 4G सपोर्ट करता है या 5G सपोर्ट करता है?
4G
क्या कॉल रिकॉर्डिंग हो सकती है?
कॉल रिकॉर्डर अवेलेबल है.